कटनी,आबकारी विभाग द्वारा अवैध मदिरा निर्माण,विक्रय एवं परिवहन के विरूद्ध,कार्यवाही,25 हज़ार रुपए से अधिक की अवैध शराब जब्‍त,करआबकारी एक्ट के 8 प्रकरण पंजीबद्ध

 कटनी,आबकारी विभाग द्वारा अवैध मदिरा निर्माण,विक्रय एवं परिवहन के विरूद्ध,कार्यवाही,25 हज़ार रुपए से अधिक की अवैध शराब जब्‍त,करआबकारी एक्ट के 8 प्रकरण पंजीबद्ध

कटनी,आबकारी विभाग द्वारा अवैध मदिरा निर्माण,विक्रय एवं परिवहन के विरूद्ध,कार्यवाही,25 हज़ार रुपए से अधिक की अवैध शराब जब्‍त,करआबकारी एक्ट के 8 प्रकरण पंजीबद्ध

मध्य प्रदेश समाचार न्यूज़कटनी, (25 दिसंबर) – जिले में अवैध मदिरा निर्माण, विक्रय एवं परिवहन पर रोक लगाये जाने हेतु कलेक्टर,आशीष तिवारी के निर्देश पर आबकारी विभाग द्वारा कार्यवाही का सिलसिला सतत जारी है। इसी क्रम में आबकारी विभाग की टीम द्वारा वृत्त स्लीमनाबाद के अंतर्गत ग्राम तेवरी शंकर की भाटिया,नैगवाँ, निमास और देवरी सानी में दबिश दी गई।

जिला आबकारी अधिकारी सुश्री विभा मरकाम के बताया

 कि दबिश के दौरान 45 पाव देशी मदिरा मसाला, 21 पाव देशी मदिरा प्लेन, 8 लीटर हाथ भट्टी शराब एवं प्लास्टिक के गुम्मो में लगभग 180 किलोग्राम महुआ लाहन जब्‍त किया गया। जब्‍त शराब और महुआ लाहन की कीमत अनुमानित कीमत 25 हज़ार 500 रुपए है। जब्त महुआ लाहन का सैंपल लेकर शेष महुआ लाहन को मौके पर ही नष्ट कर दिया गया।इस कार्यवाही में आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34 (1) क एवं च, के तहत कुल 8 प्रकरण पंजीबद्ध किये गये।

इस कार्यवाही में वृत स्लीमनाबाद प्रभारी आबकारी उपनिरीक्षक अतुल कुटार, आबकारी आरक्षक राजेश गौंटिया एवं सैनिक प्रभुलाल सेन शामिल रहे।

कटनी,आबकारी विभाग द्वारा अवैध मदिरा निर्माण,विक्रय एवं परिवहन के विरूद्ध,कार्यवाही,25 हज़ार रुपए से अधिक की अवैध शराब जब्‍त,करआबकारी एक्ट के 8 प्रकरण पंजीबद्ध



Post a Comment (0)
Previous Post Next Post