नागरिकों के सुगम आवागमन हेतु कावस जी वार्ड में लगभग 40 लाख रुपये होंगे विकास कार्य,महापौर श्रीमती सूरी ने स्थानीय पार्षद एवं गणमान्य नागरिकों की मौजूदगी में रखी विकास कार्य की आधारशिला
मध्य प्रदेश समाचारन्यूज़कटनी, (16 दिसंबर)-कावस जी वार्ड और वंश्वरूप वार्ड के नागरिकों को सुगम एवं सुरक्षित यातायात व्यवस्था विकसित करने के उद्देश्य से महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी एवं स्थानीय पार्षद श्री संजू जीवन चौधरी,सुमित्रा रावत एवं वार्ड वासियों की उत्साहपूर्ण मौजूदगी मे 40 लाख रुपये की लागत से वार्ड के विभिन्न दो स्कूलों मे होने वाले सी.सी.रोड रोड के विकास कार्यों की आधारशिला विधिवत पूजन अर्चना उपरांत रखी गई। सुगम आवागमन की सौगात प्रदान करने पहुंची महापौर श्रीमती सूरी एवं उपस्थित अतिथियों का प्रफुल्लित वार्डवासी द्वारा पुष्पगुच्छ से जोरदार स्वागत किया गया। भूमिपूजन कार्यक्रम के अवसर पर मेयर इन काउंसिल सदस्य सर्व श्री सुभाष साहू,डॉ रमेश सोनी,सुरेंद्र गुप्ता,सहित पार्षद शकुंतला सोनी,पूर्व पार्षद जीवन चौधरी,अरुण गुप्ता,मुरारी कुरील,मण्डल अध्यक्ष सौरभ अग्रवाल, क्षेत्रीय उपयंत्री संजय मिश्रा, निर्माण एजेंसी के प्रतिनिधि सहित स्थानीय गणमान्य नागरिक जन मौजूद रहे।
निर्माण कार्य,गुणवत्ता मानकों के अनुरूप हो - महापौर श्रीमती सूरी
कावस जी वार्ड के नागरिकों को विकास कार्यो की सौगात प्रदान करनें पहुंची महापौर महापौर श्रीमती सूरी द्वारा भूमिपूजन के पूर्व स्थानीय नागरिकों के साथ सी.सी. रोड निर्माण कार्य के निर्माणाधीन दौनों स्थलों का निरीक्षण करते हुए कहा कि इन विकास कार्यों के पूर्ण होने से न केवल आवागमन सुचारू होगा बल्कि क्षेत्र में बढ़ते ट्रैफिक दबाव को भी प्रभावी रूप से नियंत्रित किया जा सकेगा। निरीक्षण के दौरान महापौर श्रीमती सूरी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि निर्माण कार्य गुणवत्ता मानकों के अनुरूप और निर्धारित समयसीमा में पूर्ण कराए जाएं, ताकि नागरिकों को शीघ्र बेहतर यातायात सुविधा उपलब्ध हो सके। इस दौरान महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी ने वार्डवासियों से सड़क पूर्ण रूप से पकने के पश्चात ही आवागमन प्रारंभ कर विकास कार्यों में निगम प्रशासन का सहयोग प्रदान करनें की आग्रह भी किया।
इन स्थलों मे होंगे विकास कार्य
सुचारू आवागमन की सुविधा प्रदान करने हेतु लगभग 40 लाख की लागत से कराये जाने वाले विकास कार्यों मे कावस जी वार्ड मे नैनसी स्कूल से टोनी बाबा तक 27 लाख रुपये तथा मुक्तिधाम से सुरेश वेबकास्ट तक 18 लाख रुपये से सी.सी रोड निर्माण का कार्य शामिल है।
अन्य वार्ड के नागरिकों का भी आवागमन होगा सुगम - पार्षद श्री संजू जीवन
क्षेत्रीय पार्षद संजू जीवन चौधरी द्वारा वार्ड वासियों की ओर से महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी का स्वागत अभिनंदन करते हुए कहा कि वार्ड के उक्त दोनों स्थलों में सी.सी.रोड निर्माण की मांग काफी लंबे से की जा रही थी। विकास कार्य पूर्ण हो जाने से क्षेत्रीय वार्ड के निवासियों सहित आसपास के वार्ड के नागरिकों को भी आवागमन की बेहतर सुविधा मिल सकेगी। भूमिपूजन कार्यक्रम के दौरान वार्ड के नागरिक पूनम पटेल,पूजा साहू,रजनी साहू,उमा गुप्ता,ममता सेजवाल,मीना सेजवाल सहित अन्य जनों की उत्साहपूर्ण मौजूदगी रही।

