मध्य प्रदेश कर्मचारी संघ जगत में पहली बार, लिया संकल्प,संवर्ग ने बढ़ाया हाथ,देखते-देखते 33 लाख रुपये का ऐतिहासिक सहयोग

 मध्य प्रदेश कर्मचारी संघ जगत में पहली बार, लिया संकल्प,संवर्ग ने बढ़ाया हाथ,देखते-देखते 33 लाख रुपये का ऐतिहासिक सहयोग

मध्य प्रदेश कर्मचारी संघ जगत में पहली बार, लिया संकल्प,संवर्ग ने बढ़ाया हाथ,देखते-देखते 33 लाख रुपये का ऐतिहासिक सहयोग

मध्य प्रदेश समाचार न्यूज़ कटनी। कर्मचारी संघ,जब संकल्प प्रबल हो,नीयत निष्कलुष हो और नेतृत्व पारदर्शी हो, तब असंभव भी संभव हो जाता है। ऐसा ही एक ऐतिहासिक उदाहरण मध्यप्रदेश के कर्मचारी जगत में पहली बार सामने आया है।PMUM कर्मचारी कल्याण कोष संघ के प्रवक्ता रमाशंकर (राजू) तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया कि विगत दिनों दमोह जिले की शासकीय प्राथमिक शाला मनका में पदस्थ शिक्षक स्व. दिलीप लोधी का आकस्मिक निधन हो गया। वे परिवार के एकमात्र कमाने वाले सदस्य एवं घर के मुखिया थे। उनके निधन से परिवार अत्यंत दयनीय और संकटपूर्ण स्थिति में आ गया।ऐसी विषम परिस्थिति में PMUM कर्मचारी कल्याण कोष संघ के आह्वान पर संघ के पंजीकृत साथियों ने अपने दिवंगत शिक्षक साथी के परिवार के लिए हाथ-से-हाथ बढ़ाया। परिणामस्वरूप मात्र 15 दिनों के भीतर 33 लाख रुपये की सहयोग राशि परिवार को प्रदान की गई। विपरीत परिस्थितियों में संवर्ग ने परिवार का हाथ थामकर यह सिद्ध कर दिया कि शिक्षक समाज केवल सेवा ही नहीं, संवेदना और संकल्प का भी प्रतीक है।यह मध्यप्रदेश के कर्मचारी इतिहास की पहली घटना है, जब इस प्रकार संगठित, पारदर्शी और व्यापक सहयोग सुनिश्चित किया गया हो।श्री तिवारी ने बताया कि वर्तमान में PMUM कर्मचारी कल्याण कोष संघ के लगभग 50,000 पंजीकृत सदस्य हैं। संघ का लक्ष्य है कि किसी भी सदस्य के असमय निधन पर साथियों के सहयोग से न्यूनतम 25 लाख रुपये की सहायता राशि उपलब्ध कराई जाए। इसके लिए प्रत्येक पंजीकृत सदस्य द्वारा ₹100 का सहयोग किया जाता है, जिसकी एक विशेष और पूर्णतः पारदर्शी प्रक्रिया संघ द्वारा निर्धारित की गई है।इसी प्रक्रिया के अंतर्गत दमोह के दिवंगत शिक्षक स्व. दिलीप लोधी की धर्मपत्नी इमरती देवी एवं पुत्र पुष्पेंद्र लोधी के खातों में संघ के पंजीकृत साथियों द्वारा कुल 33 लाख रुपये की सहायता राशि जमा कराई गई। शीघ्र ही संघ के वरिष्ठ पदाधिकारी दमोह में आयोजित श्रद्धांजलि एवं प्रार्थना सभा में सम्मिलित होंगे।इस अद्भुत, अद्वितीय एवं ऐतिहासिक कार्य को विराट सफलता दिलाने में सहयोग प्रदान करने हेतु संघ की ओर से मुरली अरजरिया, सतीश खरे, पवन खरे, रमाशंकर तिवारी, ब्रजेश असाठी, विनोद राठौर, रघुवर यादव, अखिलेश पांडेय, पंकज प्यासी, पीयूष त्रिपाठी, संजय मिश्रा, देवेंद्र कुल्हारा, किशन लाल भुमियाँ, सुशील तिवारी, शिवदास यादव, लाल कुमार यादव, राकेश पाठक, उमेश गर्ग, सोनू सरावगी, राधा सोनी, रीना साहू, रामबाई कोल, दमयंती डेहरिया सहित समस्त सहयोगी साथियों के प्रति आभार व्यक्त किया गया है तथा भविष्य में भी इसी प्रकार के सहयोग की अपेक्षा व्यक्त की गई है।

रमाशंकर राजू तिवारी।

मध्य प्रदेश कर्मचारी संघ जगत में पहली बार, लिया संकल्प,संवर्ग ने बढ़ाया हाथ,देखते-देखते 33 लाख रुपये का ऐतिहासिक सहयोग



Post a Comment (0)
Previous Post Next Post