चौकी निवार थाना माधवनगर पुलिस द्वारा,जुआ खेलने एवं खिलाने वालों पर,की ठोस कार्यवाही
मध्य प्रदेश समाचार न्यूज़ कटनी।पुलिस अधीक्षक अभिनय विश्वकर्मा व्दारा आपरेशन शिकंजा के तहत कार्यवाही को निर्देशित किया गया था जिसके पालन में,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष डेहरिया एवं नगर पुलिस अधीक्षक नेहा पच्चीसिया, थाना प्रभारी माधवनगर संजय दुबे के मार्ग दर्शन में चौकी प्रभारी निवार अंजनी मिश्र ने क्षेत्र में अवैध रूप से जुआं खेलने एवं खिलाने वालों पर की कार्यवाही दिनांक 10/10/25 को चौकी पुलिस बल कस्बा क्षेत्र में रवाना हुआ था भ्रमण दौरान सूचना मिली की ग्राम शाहपुर बरगद के पेड के नीचे कुछ लोग तास पत्तो पर हार जीत का दाव लगाकर अवैध लाभ अर्जित कर रहे है की सूचना पर मौके पर पहुंचकर हमराह स्टाफ द्वारा घेराबंदी कर पकडा जुआं खेलने वाले व्यक्तियो को पकड़ा जिनसे नाम पता पूछा जो अपना नाम (1) सोनू हल्दकार पिता छेदीलाल हल्दकार उम्र 25 वर्ष निवासी शाहपुर (2) जगमोहन पिता धीरज प्रसाद पटेल उम्र 26 वर्ष नि पडरभटा थाना स्लीमनाबाद (3) सन्तोष गडारी पिता शिवहरी गडारी उम्र 35 साल नि भनपुरा (4) श्यमले सिंह पिता बलवान सिंह उम्र 50 वर्ष निवासी बधवा टोला सुनहरा थाना माधवनगर कटनी एवं जुआ खिलाने वाला आरोपी ध्यानी के विरुद्ध अपराध पंजीबद्द कर विवेचना में लिया गया।
पुलिस कार्यवाही में विशेष भूमिका
चौकी प्रभारी सउनि अजनी मिश्र,सउनि.रमाकान्त दुबे, सउनि. कमलेश्वर शुक्ला आरक्षक,अरविंद कुशवाहा, बकील यादव की विशेष भूमिका रही