माधव नगर कुंदन दास स्कूल के पास नगर निगम कर्मचारी भैया लाल,की ट्रक चढ़ने के कारण हुई मृत्यु
मध्य प्रदेश समाचार न्यूज़कटनी।सुबह नो एंट्री के समय एक ट्रक वाले ने शहर में अवैध प्रवेश करके कुंदन दास स्कूल के पास,माधव नगर में नगर निगम के एक कर्मचारी अशोक बिरहा वर्ल्ड भैया लाल पर ट्रक को चढ़कर उसकी मृत्यु कर दी। जानकारी मिलते ही नगर निगम के वरिष्ठ पार्षद मिथलेश जैन एडवोकेट, राजा जगबानी, तुलाराम गोटिया,टोनी आहूजा इत्यादि मौके पर पहुंचे। मिथलेश जैन ने नगर निगम उपयुक्त शैलेश गुप्ता को मौके पर बुलवाया और मृत कर्मचारी के अंतिम क्रिया कर्म हेतु राशि की व्यवस्था करवाई तथा मांग की कि अनुग्रह राशि भी दी जावे।मिथलेश जैन की मांग पर उपायुक्त ने आश्वासन दिया कि मृत कर्मचारियों के परिवार को काम पर भी रखा जाएगा।मिथलेश जैन ने थाना माधव नगर के नगर निरीक्षक से मांग की कि प्रकरण में ट्रक ड्राइवर के ऊपर कठोर कार्रवाई की जावे तथा जिस यातायात कर्मी के कारण ट्रक नो एंट्री समय अंदर घुसा,उनके विरुद्ध कार्यवाही की जावे। इसके बाद मृत व्यक्ति के परिवारजनों द्वारा शव को पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया।घटना के कारण अनेक घंटो तक मौके पर यातायात अवरुद्ध रहा।