बरही पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान,24,80,500रूपये का,58.708kg गांजा किया जप्त,दो बुलेरो पिकअप सहित 8 आरोपी गिरफतार
मध्य प्रदेश समाचार न्यूज़ कटनी।पुलिस अधीक्षक,अभिनय विश्वकर्मा द्वारा जिले में लगातार हो रही चोरियों को दृष्टिगत रखते हुए सभी थाना प्रभारी को अपने-अपने थाना क्षेत्र में सरप्राइज वाहन चेकिंग संदिग्ध व्यक्तियोंकी धरपकड़ हेतू लगाने के आदेश दिए थे। जिस आदेश के पालन में पुलिस अधीक्षक अभिनय विश्वकर्मा के नेतृत्व में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष डेहरिया एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस विजयराघवगढ वीरेंद्र धार्वे के मार्गदर्शन में अवैध गांजा के विरुद्ध थाना प्रभारी शैलेन्द्र सिंह यादव एवं बरही खितोली पुलिस स्टाफ के द्वारा दिनांक 15/10/ 2025 को ग्राम कर्चुलियान में खितोली -चंदिया रोड कर्चुलियान घाट के पास सरप्राइज चैकिंग आधी रात मे चंदिया तरफ से खितौली की तरफ आ रही दो बुलेरो पिकअप वाहन क्रमांक MP18ZE9544 और MP18GA5582 पुलिस को देखकर वाहन लोटाकर भागने का का प्रयास किया जिसे हमराही स्टाफ की मदद से घेराबंदी कर पकड़ा गया चेक करने पर दोनों पिकअप वाहन में पीछे खिलौने भरे हुए थे जिसमें खिलौने के नीचे दोनों पिकअप में तीन– तीन गठरियां छिपी रखी हुई थी जिन गठरियों को चेक करने पर इनमें गांजा भरा हुआ था पहली पिकअप की तीनों गठरियों में कुल 29.5 kg और दूसरी पिकअप में तीनों गठरियों में कुल 29.2kg अवैद्य मादक पदार्थ गांजा मिला। दोनों पिकअप में चार– चार व्यक्ति बैठे हुए थे आरोपियों से उनका नाम पता पूछने पर अपना नाम1. राजेंद्र पारधी पिता गोविंद पारधी उम्र 45 साल निवासी छीदिया टोला थाना बरही 2.अंजनी कुमार यादव पिता आसाराम यादव उम्र 32 साल निवासी ग्राम अमलीया थाना पाली जिला उमरिया 3.सुदामा बेगा पिता फगुना बैगा उम्र 26 साल निवासी अमिलिया थाना पाली जिला उमरिया4.हरे राम मांझी पिता सुखदेव मांझी उम्र 47 साल निवासी बिहटा थाना रामगढ़ चौक जिला, लखीसरायबिहार5.सोल्जर पारधी पिता राजेंद्र पारधी उम्र 19 साल निवासी छीदिया टोला थाना बरही जिला कटनी 6. नारद मंडल पिता मतलु मंडल उम्र 51साल निवासी ग्राम बेहटा थाना रामगढ़ चौक जिला लखीसराय बिहार 7.शुभम यादव पिता उदय चंद यादव उम्र 23 साल निवासी भीमा डोंगरी थाना पाली जिला उमरिया 8. आदित्य यादव पिता राकेश यादव उम्र 19 साल निवासी अमिलिया थाना पाली जिला उमरिया का होना बताए जिनके कब्जे से कुल 58.708 किलोग्राम कीमती 8,80,500रू एवं दोनों बुलेरो कीमती 16,00,000 कुल मसरूका 2480500/– रूपये अवैध मादक पदार्थ गांजा मिलने पर आरोपियों के कब्जे से जप्त कर एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही कर आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायलय पेश कर जेल भेजा गया है।एवं गांजा परिवहन में शामिल दोनों पिकअप पर राजसात की कार्यवाही की जावेगी।
इस सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी
शैलेन्द्र सिंह यादव,उप निरीक्षक ऋषभ सिंह बघेल चौकी प्रभारी खितौली,उप निरी.शैलेंद्र सेंगर,अनिल ठाकुर, सीताराम वर्मा,हरिशंकर,सतीश हल्दकार,पूरन, सिंह,विवेक,यादव,दिलीप,अंकित,शीष पटेल, पूरन सिंह,चालक संजय पांडे की मुख्य भूमिका रही।