निगमायुक्त सुश्री परिहार ने रिवर फ्रंट योजना के तहत कटाए घाट में चल रहे निर्माण कार्यों का किया औचक निरीक्षण,ग्रीनरी एवं पिचिंग कार्य की खराब गुणवत्ता पर जताई नाराजगी, ठेकेदार को नोटिस जारी करने दिए निर्देश
लंबित कार्यो को दिसंबर तक मानक गुणवत्ता के साथ करें पूर्ण - निगमायुक्त सुश्री परिहार कटाए घाट मेला क्षेत्र एवं पटाखा विक्रय स्थल का लिया जायजा, दिए आवश्यक निर्देश
मध्य प्रदेश समाचार न्यूज़कटनी।शहर की सुंदरता एवं नागरिकों के मनोरंजन की सुविधा में वृद्धि हेतु नगर निगम द्वारा अमृत योजना के तहत लगभग 6 करोड़ रुपए की लागत से रिवर फ्रंट योजना के तहत कटाए घाट स्थित नदी किनारे कराए जा रहे पिचिंग, वॉल निर्माण, पाथवे, ग्रीनरी, लाइटिंग, ड्रेन एवं पेवर ब्लाक फ्लोरिंग आदि विभिन्न कार्यो का शुक्रवार को निगमायुक्त सुश्री तपस्या परिहार ने औचक निरीक्षण कर लंबित कार्यो को मानक गुणवत्ता के साथ दिसंबर तक पूर्ण करनें के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान सहायक यंत्री सुनील सिंह, असित खरे, राजस्व अधिकार जागेश्वर प्रसाद पाठक, स्वास्थ्य अधिकारी संजय सोनी, सहित लोक निर्माण विभाग के विभिन्न अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।निगमायुक्त सुश्री परिहार नें सर्वप्रथम प्रोजेक्ट रिपोर्ट एवं ड्राइंग डिजाइन से स्थल पर निर्माणाधीन नाली, रैंप एवं पेवर ब्लाक फ्लोरिंग कार्य का निरीक्षण करते हुए पेवर ब्लाक के शेष कार्य को एक सप्ताह में पूर्ण करानें के निर्देश दिए। वहीं स्थल पर श्री राम जानकी मंदिर में चल रहे निर्माण कार्य का जायजा लेकर सुगम आवागमन को दृष्टिगत रखते हुए स्थल के स्वामित्व आदि की जानकारी लेकर बाउन्ड्रीवाल एवं सीढ़ि निर्माण के कार्य पर नियमानुसार कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
घाट का किया निरीक्षण
निगमायुक्त सुश्री परिहार द्वारा दीपदान महोत्सव को दृष्टिगत रखते हुए कटाएघाट की सीढ़ियों के निर्माण कार्य का निरीक्षण कर कव्हरिंग आदि के कार्य को गुणवतापूर्ण तरीके से पूर्ण कराने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंनें घाट की दूसरी ओर कराये जाने वाले विकास कार्यो के संबंध में भी अधिकारियों से विस्तार पूर्वक जानकारी ली।
पाथवे एवं पिचिंग कार्य का पैदल चलकर किया निरीक्षण
कटाएघाट नदी किनारे 500 मीटर लंबे कराये जा रहे पाथवे एवं पिचिंग के कार्य का निगमायुक्त ने पैदल चलकर निरीक्षण किया तथा पाथवे निर्माण के दौरान आ रही समस्याओं से अवगत होते हुए समस्याओं का निराकरण कराकर शीघ्रता से कार्य पूर्ण कराने के निर्देश अधिकारियों को दिए। निगमायुक्त द्वारा स्थल पर कराये जा रहे पिंचिंग कार्य का सूक्ष्मता से निरीक्षण किये जाने पर पिचिंग में संलग्न पत्थर मानक अनुरूप निर्धारित साईज के नहीं होनें, पत्थरों के बीच गेप होने तथा निर्माण कार्य की गुणवत्ता सही नहीं होने पर गहन नाराजगी व्यक्त करते हुए निर्माण एजेंसी को नोटिस जारी करने के निर्देश अधिकारियों को दिए।
ग्रीन एरिया को करें व्यवस्थित
निगमायुक्त सुश्री परिहार द्वारा नदी किनारे विकसित किये जा रहे ग्रीन एरिया के निरीक्षण के दौरान स्थल समतल नहीं पाए जाने तथा ग्रीन ग्रास व्यवस्थित रूप से नहीं लगाये जाने पर निर्माण कार्य के प्रति नाराजगी व्यक्त की गई। निरीक्षण के दौरान ग्रीन एरिया के पेड़ों के चारों ओर निर्मित सीमेंटेंड पट्टी की अपेक्षा सुंदर फूल की क्यारी बनाकर नेचुरल लुक प्रदान करनें के निर्देश अधिकारियों को दिए। इस दौरान निगमायुक्त सुश्री परिहार नें ग्रीन एरिया कर सिचाई हेतु स्प्रिंकलर की व्यवस्था करनें के संबंध में आवश्यक कार्यवाही करनें के निर्देश अधिकारियों को दिए।
मेला स्थल का किया निरीक्षण
निगमायुक्त सुश्री परिहार द्वारा कार्तिक पूर्णिमा से कटाएघाट में आयोजित होने ऐतिहासिक मेला परिसर की आवश्यक व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने स्टेज, बैठक व्यवस्था हेतु पंडाल, मेला के दौरान आयोजित होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों के स्थलों सहित दुकानों के स्थलों का निरीक्षण कर स्टेज के पास रखी निर्माण सामग्री को अलग कर मेला आयोजन हेतु आवश्यक तैयारियां प्रारंभ करने के निर्देश दिए।
पटाखा बाजार की व्यवस्थाओं का किया निरीक्षण
निगमायुक्त सुश्री परिहार द्वारा कटाएघाट रिवर फंट के निर्माणाधीन कार्यो के निरीक्षण उपरांत द्वारका सिटी के पीछे लगाये जानें वाले पटाखा बाजार में निगम प्रशासन की व्यवस्थाओं का निरीक्षण कर फायर ब्रिगेड एवं सुरक्षा के आवश्यक इंतजाम चाक-चौबंद रखने के निर्देश दिए। इस दौरान राजस्व अधिकारी श्री जागेश्वर पाठक ने बताया कि इस वर्ष द्वारका सिटी में 59 दुकानें, माधवनगर में 31 तथा एनकेजे में 23 दुकानें कुल 113 दुकानें लगाई जानी है। प्रति दुकान 560 रुपये प्रतिदिन के मान से किराया लिया जा रहा है। निरीक्षण के दौरान स्थानीय व्यवसायियों द्वारा नगर निगम की व्यवस्थाओं के प्रति संतुष्टि जाहिर करते हुए निगमायुक्त सुश्री तपस्या परिहार को धन्यवाद ज्ञापित किया।