चौकी निवार थाना माधवनगर पुलिस व्दारा नवालिक लडकी को दस्तयाब कर परिजनों को किया सुपूर्व

चौकी निवार थाना माधवनगर पुलिस व्दारा नवालिक लडकी को दस्तयाब कर परिजनों को किया सुपूर्व

चौकी निवार थाना माधवनगर पुलिस व्दारा नवालिक लडकी को दस्तयाब कर परिजनों को किया सुपूर्व

 मध्य प्रदेश समाचार न्यूज़ कटनी।पुलिस अधीक्षक अभिनव विश्वकर्मा व्दारा चलाऐ जा रहे अपरेशन मुस्कान अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सन्तोष डेहरिया के निर्देशन तथा नगर पुलिस अधीक्षक नेहा पच्चीसिया के मार्ग दर्शन मे थाना प्रभारी संजय दुबे एवं चौकी प्रभारी निवार अंजनी मिश्रा व्दारा अपह्ता की तलाश पता साजी की गई जो ग्राम हरदुआ मे दस्तयाब हुई जिसके कथन माननीय न्यायालय के समक्ष कराऐ गये अपता को पिता शिवकुमार के सुपूर्द किया गया दिनाँक 8/10/25 को प्रार्थी शिवकुमार चौकी उपस्थित होकर रिपोर्ट दर्ज करवाया था कि दिनाँक 07/10/25 के 11,00 बजे लडकी कुमारी शान्ती बाई कोल पिता शिवकुमार कोल उम्र, 17 साल 12 माह की घर से बिना बताऐ कही चली गई है कि रिपोर्ट पर अपराध क्र, 851/25 धारा 137 (2) बी, एन, एस का कायम कर बिवेचना मे लिया गया विवेचना दौरान अपह्ता की तलाश पता साजी पर दस्तयाब हुई जिसके कथन माननीय न्यायालय के समक्ष कराऐ गये अपह्ता को पिता शिवकुमार के सुपूर्द किया गया

कार्यवाही में इनकी रही सराहनीय भूमिका

 चौकी प्रभारी अंजनी मिश्रा सउनि कमलेश्वर प्रसाद शुक्ला सउनि रमाकान्त दुबे,अरबिन्द कुशवाहा की भिशेष भुमिका रही

चौकी निवार थाना माधवनगर पुलिस व्दारा नवालिक लडकी को दस्तयाब कर परिजनों को किया सुपूर्व


Post a Comment (0)
Previous Post Next Post