प्रेक्षक श्री खरे ने विभिन्न मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर फोटोयुक्त मतदाता सूची के वार्षिक पुनरीक्षण कार्य का लिया जायजा,नगर निगम में प्राधिकृत अधिकारियों के साथ पुनरीक्षण कार्य की समीक्षा कर दिए आवश्यक निर्देश
मध्य प्रदेश समाचारन्यूज़कटनी। मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग के अनुसार नगर पालिकाओं एवं त्रि-पंचायतों की फोटोयुक्त मतदाता सूची के वार्षिक पुनरीक्षण 2025 की कार्यवाही हेतु कटनी जिले के लिए श्री शैलेन्द्र खरे रा.प्र.से. (सेवानिवृत्त) मो.नं. 9425150437, 9340110606 को प्रेक्षक नियुक्त किया गया है। किसी नागरिक अथवा मतदाता को मतदाता सूची के संबंध में समस्या होने पर इस नंबर पर संपर्क कर सकते है। प्रेक्षक श्री खरे द्वारा गुरुवार को नगर निगम कटनी एवं जिला पंचायत कटनी के विभिन्न मतदान केंद्रों का औचक निरीक्षण किया गया। इस दौरान प्रेक्षक श्री शैलेन्द्र खरे द्वारा मतदान केंद्रों में किए रहे मतदाता सूची के वार्षिक पुनरीक्षण 2025 का जायजा लिया जाकर दावे आपत्तियों का यथोचित निराकरण कराते हुए त्रुटिरहित मतदाता सूची बनाने हेतु ब्लॉक लेबल अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
इन मतदान केंद्रों का किया निरीक्षण
प्रेक्षक श्री खरे द्वारा गुरुवार को वार्ड क्रमांक 3 सेक्रेड हार्ट स्कूल 17 से 19, नदी पार शाला 13 से 15,शासकीय प्राथमिक शाला, पचमठा मतदान केंद्र क्रमांक 2 ,शासकीय माध्यमिक शाला विजयराघवगढ़ मतदान केंद्र क्रमांक 10,11,एवं 12,शासकीय प्राथमिक शाला नदी पार मतदान केंद्र क्रमांक 14, 15,आगन बाड़ी केंद्र मतदान क्रमांक 16,प्राथमिक शाला कैमोर, एसीसी उच्चतर माध्यमिक शाला,शासकीय शाला जामुनिया टोला मतदान केंद्र क्रमांक 22,23, ग्राम पंचायत देवरी मझगवाँ केंद्र क्रमांक 67,68 ,ग्राम पंचायत जिंजौड़ी मतदान केंद्र क्रमांक 45,46, ग्राम पंचायत देवरा कला 42.43 एवं 44,हरदुआ कला मतदान केंद्र क्रमांक 16, 17 ग्राम पंचायत कन्हवारा 149 से 158 ,ग्राम पंचायत चाका 180 से 184 मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया गया।श्री खरे द्वारा विजराघवगढ़ एवं कैमौर नगर परिषदों के मतदान केन्द्रों का विजराघवगढ़ एस डी एम श्री विवेक गुप्ता एवं तहसीलदार के साथ निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश प्रदान किए गए।
नगर निगम कार्यालय की कार्य की समीक्षा
प्रेक्षक श्री खरे द्वारा मतदान केंद्रों के निरीक्षण के उपरांत नगर निगम कार्यालय के मेयर इन काउंसिल कक्ष में शहरी क्षेत्र की मतदाता सूची हेतु नियुक्त प्राधिकृत अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित कर मतदाता सूची के पुनरीक्षण कार्य की प्रगति की समीक्षा की। प्रेक्षक श्री खरे ने बताया कि आयोग द्वारा नगरीय निकाय एवं पंचायतों की फोटो युक्त मतदाता सूची के वार्षिक पुनरीक्षण 2025 की तैयारी हेतु प्रक्रिया एवं मतदाता सूची तैयार करने का कार्यक्रम चरणबद्व घोषित किया गया है। मतदाता सूची तैयार किए जाने के चरण में 17 अक्टूबर 2025 तक प्राधिकृत कर्मचारियों द्वारा दावा आपत्ति लिया जाना है। इस दौरान उन्होंने ईआर 1, ईआर 2 एवं ईआर 3, फॉर्म सहित प्राप्त दावा एवं आपत्तियों का निराकरण निर्धारित अवधि में करने के निर्देश दिए। बैठक के दौरान प्रेक्षक श्री खरे द्वारा मतदाता सूची के पुनरीक्षण कार्य के दौरान प्राधिकृत अधिकारियों को आ रही समस्याओं एवं उनके संशयों से अवगत होते हुए शुद्ध मतदाता सूची निर्माण हेतु अवश्य टिप्स प्रदान किए गए। बैठक के दौरान एस डी एम कटनी श्री प्रमोद चतुर्वेदी, तहसीलदार कटनी श्री आशीष अग्रवाल श्री अतुलेश सिंह नगर निगम चुनाव प्रभारी श्री जागेश्वर प्रसाद पाठक मस्टर ट्रेनर एवं अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।