विजयराघवगढ़ पुलिस की नारकोटिक्स एक्ट के तहत बड़ी कार्यवाही,आरोपी से 18 किलो 600 ग्राम मादक पदार्थ गांजा कीमती 02 लाख 80 रूपया एवं 10 लाख रूपया कीमती वाहन पिकप लोडर जब्त
मध्य प्रदेश समाचार न्यूज़ कटनी।पुलिस अधीक्षक अभिनय विश्वकर्मा के निर्देशन में,अतिरिक्त पुलिस,अधीक्षक डा. संतोष डेहरिया,वअनुविभागीय अधिकारी,वीरेन्द्र धार्वे के मार्गदर्शन पर निरीक्षक रीतेश शर्मा थाना प्रभारी विजयराघवगढ़ की पुलिस टीम ने रेड कार्यवाही करते हुये अवैध रूप से गांजा परिवहन करते आरोपी के कब्जे से मादक पदार्थ गांजा की बड़ी जब्ती आरोपी के विरूद्ध मामला दर्ज कर की गई कार्यवाही।कटनी।पुलिस अधीक्षकअभिनय विश्वकर्मा के लगातार नशीले पदार्थ बेचने वालों के विरूद्ध कार्यवाही कर नशा पर अंकुश लगाने हेतु निर्देशित किया जाता रहा है, जिसके पालन में दिनांक 15/10/2025 की दरम्यानी रात विजयराघवगढ़ पुलिस टीम द्वारा सघन वाहन चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध वाहन पिकप लोडर क्रमांक एम.पी. 18 जेड़.ए. 9627 को रोककर चेक किया गया, वाहन चालक सुहागपुर शहडोल का निवासी होना तथा वाहन के पीछे ट्राली में छिपकर बैठा संदिग्ध मानिकपुर जिला उमरिया निवासी बाड़ी पारधी के पास से एक सफेद रंग की बोरी में मादक पदार्थ गांजा पाया गया, गांजा की संपूर्ण पंचनामा कार्यवाही कर बाडी पारधी के कब्जे से 18 किलो 600 ग्राम मादक पदार्थ गांजा कीमती लगभग 02 लाख 80 हजार रूपया एवं वाहन चालक सुरेश यादव पिता स्व. हीरालाल यादव उम्र 35 वर्ष निवासी पिपरिया जिला शहडोल से घटना में प्रयुक्त वाहन पिकप लोडर क्रमांक एम.पी. 18 जेड़.ए. 9627 जब्त किया गया, गांजा के संबंध में हिकमतअमली से पूछताछ पर ज्ञात हुआ कि आरोपी बाडी पारधी उक्त गांजा को उड़ीसा से खरीदकर शहडोल लाया तथा शहडोल से किराये कि पिकप को लेकर विजयराघवगढ़ क्षेत्र में निवासरत अन्य पारधी समाज के लोगों को गांजा बेचने कि फिराक में आया था, आरोपी ① बाड़ी पारधी पिता इमराज पारधी उम्र 23 वर्ष निवासी ग्राम मानिकपुर थाना विलासपुर जिला उमरिया ② सुरेश यादव पिता स्व. हीरालाल यादव उम्र 35 वर्ष निवासी ग्राम पिपरिया थाना सुहागपुर जिला शहडोल का कृत्य धारा 8/20 एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत दण्डनीय अपराध पाये जाने से धारा 8/20 एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत मामला रजिस्टर्ड कर गिरफ्तार आरोपियों को माननीय न्यायालय पेश किया गया सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी रीतेश शर्मा, सउनि जय सिंह ठाकुर,अंजनी झा,पप्पू प्रजापति,चालक मज्जू कोल, मुखबिर एवं स्वतंत्र साक्षियों की एवं मुखबिर की मुख्य भूमिका रही।