तिलक वार्ड में विकास कार्यों की एक नई श्रृंखला के तहत 38 लाख से अधिक के कार्यों का भूमिपूजन संपन्न,क्षेत्र में मूलभूत सुविधाओं एवं नागरिकों की दैनिक आवश्यकताओं में होगा विस्तार -महापौर श्रीमती सूरी महापौर एवं पार्षद यादव का स्थानीय जनों ने महापौर का स्वागत कर किया धन्यवाद ज्ञापित
मध्य प्रदेश समाचार न्यूज़कटनी, (17 अक्टूबर) - सरकार द्वारा नगरीय क्षेत्र के सर्वागीण विकास के निरंतर योजनाएं चलाई जा रही है। जिनके आधार पर नागरिकों की आवश्यकताओं एवं मूलभूत सुविधाओं को दृष्टिगत रखते हुए नगर के प्रत्येक वार्डो में सड़क, नाली, पेवर ब्लाक सहित अन्य आवश्यक विकास कार्यो का सिलसिला जारी है। ये सभी कार्य नागरिकों को बेहतर मूलभूत सुविधाएं प्रदान करेंगे तथा शहरी आधारभूत ढांचे को मजबूती मिलेगी। उक्त उद्गार महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी ने विगत दिवस बाल गंगाधर तिलक वार्ड में 38 लाख 26 हजार रुपये से होनें वाले विभिन्न विकास कार्यो के भूमिपूजन के दौरान व्यक्त किये। भूमिपूजन कार्यक्रम के अवसर पर स्थानीय पार्षद श्रीमती श्रीमती वंदना राजकिशोर यादव, मेयर इन काउंसिल सदस्य सर्व श्री सुभाष साहू, डाॅ रमेश सोनी, सुरेन्द्र गुप्ता, बीना बैनर्जी, पार्षद शकुंतला सोनी , पूर्व पार्षद राज किशोर यादव सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं स्थानीय गणमान्यजन मौजूद रहे। जिनके साथ मिलकर महापौर श्रीमती सूरी ने पूजन अर्चन कर विकास कार्यों की आधारशिला रखी।
नगर विकास में नहीं होगी कमी - महापौर श्रीमती सूरी
महापौर श्रीमती सूरी ने उपस्थित जनों को संबोधित करते हुए कहा कि नगर के चहुंमुखी विकास हेतु किसी भी प्रकार से कमी नहीं छोड़ी जाएगी। नगर निगम द्वारा नागरिकों को बेहतर नागरिक सुविधाएं देने के लिए निरंतर विकास कार्य कराए जा रहे है। आगामी दिनों में नगर के अन्य वार्डों में सड़कें, नाली, बिजली, पानी जैसी सुविधाओं का विस्तार किया जाएगा। इस दौरान उन्होनें विकास कार्यों को तय गुणवत्ता के साथ निर्धारित समयावधि में पूर्ण कराने के निर्देश उपस्थित अधिकारियों को दिए। साथ ही निर्माण कार्य के दौरान किसी भी प्रकार की शिकायत मिलने पर नगर निगम को तत्काल सूचित कर नगर विकास में सहयोग प्रदान करने की अपेक्षा भी की है।
इन कार्यो की मिली सौगात
दीपमाला पर्व के पूर्व महापौर श्रीमती सूरी नें वार्ड के समुचित विकास हेतु गली नंबर 7 में 27.10 लाख की लागत से सी.सी रोड़ निर्माण, इंदिरा नगर के मुक्तिधाम में 4.38 लाख की लागत से रेम्प निर्माण कार्य सहित गली नंबर 7 में 6.78 लाख की लागत से सी.सी. नाली निर्माण कार्य का भूमिपूजन कर नागरिकों को विकास कार्यो की सौगात दी।
मूलभूत सुविधाएं होंगी व्यवस्थित
क्षेत्रीय पार्षद श्रीमती वंदना राजकिशोर यादव ने क्षेत्र की लंबे समय से चली आ रही मांगों को पूर्ण कराने पर महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी को धन्यवाद ज्ञापित किया। पार्षद श्रीमती वंदना यादव ने कहा कि वार्ड में विकास कार्यों का सिलसिला अनवरत जारी है। सड़क, नाली एवं रैंप के निर्माण कार्य पूर्ण होने से नागरिकों को बेहतर मूलभूत सुविधाएं एवं सुगम यातायात व्यवस्था सुनिश्चित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा।इस दौरान उन्होंने आगे भी वार्ड की समस्याओं का प्राथमिकता से निराकरण कराने का आग्रह महापौर श्रीमती सूरी से किया।भूमिपूजन कार्यक्रम के दौरान स्थानीय गणमान्य नागरिक सर्व श्री पंकज पटेल, मोहम्मद आसिफ, माही लाल पटेल, वंश गुप्ता, बिहारी लाल यादव, कुलदीप पांडे भारत कुमार रजक, शशांक खरे, प्रजापति आनंद तिवारी, रामेत्री प्रजापति, चंपा बाई यादव, राधा भाई यादव,विक्रम सिंह, रवि कनकने, संजू चौदहा ,राजकुमार अग्रवाल, फूलचन्द्र शर्मा एवं मोहन निगम सहित अन्य जनों की मौजूदगी रही।