शिक्षा की ऐतिहासिक धरोहर को संवारने निगम के सराहनीय प्रयास,साधुराम उच्चतर माध्यमिक शाला परिसर में 23 लाख रुपए से कराए जाएंगे विभिन्न विकास कार्य

 शिक्षा की ऐतिहासिक धरोहर को संवारने निगम के सराहनीय प्रयास,साधुराम उच्चतर माध्यमिक शाला परिसर में 23 लाख रुपए से कराए जाएंगे विभिन्न विकास कार्य

महापौर श्रीमती सूरी, निगम जनप्रतिनिधियों एवं शाला परिवार की मौजूदगी में रखी गई विकास कार्यों की आधारशिला,23.23 लाख की लागत से होंगे विभिन्न विकास कार्य

शिक्षा की ऐतिहासिक धरोहर को संवारने निगम के सराहनीय प्रयास,साधुराम उच्चतर माध्यमिक शाला परिसर में 23 लाख रुपए से कराए जाएंगे विभिन्न विकास कार्य

मध्य प्रदेश समाचार न्यूज़कटनी। नगर निगम कटनी द्वारा शहर के स्थापित शिक्षा की ऐतिहासिक धरोहर को संवारने साधूराम स्कूल में 23 लाख रुपये की लागत से विभिन्न विकास कार्यों को कराकर छात्रों को बेहतर पठन-पाठन की सुविधा प्रदान करने हेतु नगर निगम द्वारा किए गए नवाचार के तहत शुक्रवार को महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी एवं निगम जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में विकास कार्यो का भूमिपूजन कर कार्यो की आधारशिला रखी गई। इस अवसर पर निगमाध्यक्ष श्री मनीष पाठक, मेयर इन। काउंसिल सदस्य सर्व श्री सुभाष साहू, डॉ रमेश सोनी,एड सुरेंद्र गुप्ता,जय नारायण निषाद,बीना संजू बैनर्जी, तुलसा गुलाब बेन, पार्षद एड मौसूफ बिट्टू,उमेन्द्र अहिरवार,शकुंतला सोनी,पूर्व पार्षद कमलेश चैधरी,विजय डब्बू रजक सहित अन्य जनप्रतिनिधियों स्थानीय गणमान्य नागरिकों की मौजूदगी रही।इस अवसर पर महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी ने कहा कि निगम प्रशासन द्वारा नगर की मूलभूत सुविधाओं के सुदर्णीकरण के साथ ही नगर के शासकीय विद्यालयों में बेहतर शैक्षणिक माहौल उपलब्ध कराने की दिशा मंे निरंतर प्रयास किये जा रहे है जो आगे भी निरंतर जारी रहेंगे। इस अवसर पर बताया गया कि साधूराम स्कूल प्रांगण की व्यवस्थाओं को दुरुस्त कराने के उद्धेश्य से निगम प्रशासन द्वारा लगभग 23 लाख 23 हजार की लागत से बाहरी प्रांगण के कक्षों के उपर शेड निर्माण,कक्षों की रंगाई-पुताई व शाला मरम्मत हेतु अन्य विकास कार्य के तहत स्कूल के पीछे कार्यालय में गेट एवं सी.सी पहुंच मार्ग आदि के कार्य कराए जाएंगे।

शाला परिसर का निरीक्षण

भूमिपूजन के पूर्व महापौर श्रीमती सूरी एवं उपस्थित जनप्रतिनिधियों एवं शाला स्टाफ के साथ साधुराम स्कूल के पीछे 11 कक्षों में कराये जाने वाले पुट्टी, पुताई एवं मरम्मत कार्य का जायजा लेकर कार्य को गुणवत्तापूर्ण तरीके से कराने के निर्देश दिए। इस दौरान उपस्थित जनों द्वारा स्कूल के पीछे निर्मित सरावगी कॉलेज के कार्यालय के के समक्ष मोहन टॉकीज की ओर पुराने अर्ध निर्मित निर्माण कार्य का जायजा लिया और क्षेत्रीय उपयंत्री को आधिपत्य आदि की जानकारी एकत्रित कर अवगत करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान शाला स्टाफ की मांग एवं सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए टॉयलेट निर्माण कराने का प्रस्ताव तैयार कराने हेतु उपयंत्री शैलेन्द्र प्यासी को निर्देशित किया गया। महापौर श्रीमती सूरी द्वारा शाला स्टॉफ के साथ चर्चा कर उनकी समस्याएं सुनते हुए आवश्यकता अनुरूप कुर्सी, टेबल एवं कंप्यूटर की उपलब्धता शीघ्र कराए जाने का आश्वासन दिया।इस दौरान शाला प्राचार्य सुमनलता सोलंकी, नमिता दुबे, शिवा मिश्रा, पद्मश्री पांडे, शैफाली गुप्ता, प्रतिभा तिवारी सहित बृजमोहन प्यासी की मौजूदगी रही।

शिक्षा की ऐतिहासिक धरोहर को संवारने निगम के सराहनीय प्रयास,साधुराम उच्चतर माध्यमिक शाला परिसर में 23 लाख रुपए से कराए जाएंगे विभिन्न विकास कार्य


Post a Comment (0)
Previous Post Next Post