थाना रंगनाथ नगर पुलिस द्वारा,आपरेशन मुस्कान के तहत अपर्हत बालिका एंव गुमशुदा बालिका को किया दस्तयाब
मध्य प्रदेश समाचार न्यूज़ कटनी।पुलिस अधीक्षकअभिनय कुमार विश्वकर्मा जी द्वारा अपहृत बालक / बालिकाओ की दस्तयाबी हेतु निर्देशित किया ।दिनांक 08/09/2025 को फरियादी सुजीत सोधिया पिता स्व बाबूलाल सौंधिया उम्र 44 साल निवासी बंधवा टोला थाना रंगनाथनगर कटनी का थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट लेख कराया कि इसकी 14 साल 06 माह की बालिका घर से लापता है जिसका कोई पता नही चल रहा है । तथा दिनांक 08/09/25 को फरियादी विष्णु प्रसाद पिता सूरजाराम बर्मन उम्र 52 साल निवासी बंधवा टोला थाना रंगनाथनगर कटनी का थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट लेख कराया कि मेरी बालिका घर से लापता है जिसका कोई पता नही चल रहा है ।जो उक्त दोनो मामले को गंभीरता से लेते हुए थाना प्रभारी नवीन नामदेव ने पुलिस टीम गठित की गई एंव बालिका के संबध में पता किया जा रहा था जिसकी कोई जानकारी नही लग रही थी कडी मशक्कतो के बाद जानकारी लगी कि उक्त दोनो बालिका मैहर जिले में है जो तुरंत थाना प्रभारी नवीन नामदेव ने पुलिस अधीक्षक कटनी,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं नगर पुलिस अधीक्षक कटनी के संज्ञान में मामले को लाया जो “आपरेशन मुस्कान” के तहत पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं नगर पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी रंगनाथ नगर के द्वारा तुरंत टीम के साथ मैहर जिला रवाना होकर मैहर शारदा माता के मंदिर के पास से उक्त दोनो गुमशुदा बालिका को दस्तयाब किया गया एवं सकुशल परिजनो के सुपुर्द किया गया । परिजन तथा स्थानीय लोगों द्वारा पुलिस की तत्परता की सराहना की गई। उल्लेखनीय भूमिका- थाना प्रभारी उपनिरीक्षक नवीन नामदेव,सउनि सतीश जाटव प्र.आर.अनिल विश्वकर्मा, आर.रोहित,म.आर.रूचिका एंव सायबर सेल आर. अजय शंकर ।

