कटनी: जिला कलेक्टर आशीष तिवारी ने प्रेस वार्ता में किया बड़ा ऐलान,जल्द होगा जिले की प्रमुख समस्याओं का समाधान

कटनी: जिला कलेक्टर आशीष तिवारी ने प्रेस वार्ता में किया बड़ा ऐलान,जल्द होगा जिले की प्रमुख समस्याओं का समाधान

कटनी: जिला कलेक्टर आशीष तिवारी ने प्रेस वार्ता में किया बड़ा ऐलान,जल्द होगा जिले की प्रमुख समस्याओं का समाधान

मध्य प्रदेश समाचार न्यूज़कटनी, 27 सितंबर 2025: कटनी जिले के नवनियुक्त जिला कलेक्टर आशीष तिवारी ने शुक्रवार को संयुक्त पत्रकारों के साथ प्रेस वार्ता आयोजित कर जिले की समस्याओं के समाधान के लिए अपनी प्राथमिकताएं साझा कीं। कलेक्टर ने स्पष्ट किया कि उनकी पहली प्राथमिकता मातृ एवं शिशु मृत्यु दर को कम करना है, जिसके लिए ठोस प्रयास किए जाएंगे। सभागार में पत्रकारों को संबोधित करते हुए कलेक्टर तिवारी ने कहा कि शहर की ज्वलंत समस्याओं को दूर करने के लिए नगर निगम के साथ मिलकर समन्वित रूप से कार्य किया जाएगा। उन्होंने यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए योजनाबद्ध कदम उठाने की बात कही। खास तौर पर ट्रांसपोर्ट नगर की शिफ्टिंग को लेकर नगर निगम अधिकारियों के साथ चर्चा हो चुकी है और जल्द ही इस दिशा में कदम उठाए जाएंगे।कलेक्टर ने शिक्षा, अवैध उत्खनन, सेंट्रल पार्किंग और सीवर लाइन ठेकेदारों की मनमानी को जिले की प्रमुख समस्याओं के रूप में चिह्नित किया। उन्होंने कहा कि इन सभी मुद्दों पर सुधार के लिए त्वरित और प्रभावी कदम उठाए जाएंगे। शहर में चल रहे सीवर लाइन कार्य की धीमी गति पर चिंता जताते हुए कलेक्टर ने निर्देश दिए हैं कि इस कार्य को शीघ्र पूर्ण किया जाए ताकि आमजन को हो रही असुविधा को कम किया जा सके।प्रेस वार्ता में कलेक्टर ने विश्व पर्यावरण संरक्षण जैसे वैश्विक मुद्दों को भी शामिल करते हुए कहा कि कटनी को स्वच्छ, सुंदर और व्यवस्थित बनाने के लिए सभी हितधारकों के साथ मिलकर कार्य किया जाएगा। इस अवसर पर जिले के संयुक्त पत्रकारों के साथ-साथ जनसंपर्क अधिकारी मनोज श्रीवास्तव भी उपस्थित रहे। कलेक्टर के इस दृढ़ संकल्प और योजनाबद्ध दृष्टिकोण से कटनीवासियों में उम्मीद जगी है कि जिले की लंबित समस्याओं का समाधान जल्द होगा।

कटनी: जिला कलेक्टर आशीष तिवारी ने प्रेस वार्ता में किया बड़ा ऐलान,जल्द होगा जिले की प्रमुख समस्याओं का समाधान


Post a Comment (0)
Previous Post Next Post