अवैध हथियार लेकर घूम रहे व्यक्ति को बहोरीबंद पुलिस ने धरदबोचा
मध्य प्रदेश समाचार न्यूज़ कटनी।पुलिस अधीक्षक,अभिनव विश्वकर्मा व्दारा असामाजिक तत्वों व अपराधियो के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है ।आदेश के परिपालन मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डाक्टर संतोष डेहरिया व स्लीमनाबाद एसडीओपी के मार्गदर्शन में थाना,प्रभारी बहोरीबंद निरीक्षक अखलेश दाहिया व उनकी टीम के व्दारा 01 आरोपी को एक लोहे का धारदार चाकू बकानुमा सहित पकडा गया । थाना बहोरीबंद मे मुखबिर व्दारा सूचना मिली कि,रुपनाथ तरफ रोड,पर,एक व्यक्ति,अवैध हथियार बका जैसा लिये घूम रहा है हाथ में लिए लहरा रहा है जो आने जाने वाले लोगो को डरा धमका,रहा है जो किसी संज्ञेय अपराध घटित करने के उद्देशय से घूम रहा है मुखबिर सूचना मुताबिक सिदुरसी रूपनाथ के बीच मेन रोड ग्राम सुहास मोड़ पुलिया के पास एक व्यक्ति लोहे जैसी धातू का धारदार चाकू बकानुमा लिये दिखायी दिया जिसे पुलिस स्टाफ व्दारा घेराबंदी कर पकडा गया जिसने पूछताछ पर अपना सूर्यप्रताप चौधरी पिता पचई राम चौधरी उम्र 28 वर्ष निवासी ग्राम इमलिया थाना स्लीमनाबाद जिला कटनी को होना बताया जो आरोपी का कृत्य,अपराध धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत घटित करना पाये जाने से आरोपी के कब्जे से एक लोहे का धारदार चाकू विधिवत जप्त कर कब्जा पुलिस मे लिया जाकर आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया है न्यायालय से जेल वारट बनने पर जिला जेल कटनी में दाखिल कराया गया।
उल्लेखनीय भूमिका निरीक्षक थाना प्रभारी अखलेश दाहिया,सुनील बागरी,आकाश साहू,अतुल जैन की,सराहनीय भूमिका रही ।

