निवार पुलिस चौकी द्वारा दो मोटर साईकिल चोरी के आरोपी को 24 घण्टे के अंदर किया,गिरफ्तार मोटरसाईकिल कीमती 02 लाख रुपए की बरामदगी की गई

 निवार पुलिस चौकी द्वारा दो मोटर साईकिल चोरी के आरोपी को 24 घण्टे के अंदर किया,गिरफ्तार मोटरसाईकिल कीमती 02 लाख रुपए की बरामदगी की गई

  


                  निवार पुलिस चौकी द्वारा दो मोटर साईकिल चोरी के आरोपी को 24 घण्टे के अंदर किया,गिरफ्तार मोटरसाईकिल कीमती 02 लाख रुपए की बरामदगी की गई                                                              

मध्य प्रदेश समाचार न्यूज़ कटनी।पुलिस अधीक्षकअभिनय विश्वकर्मा व्दारा क्षेत्र मे बड रही चोरियो का खुलासा करने एवं चोरी करने वालो के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था जिसके पालन मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष डेहरिया , नगर पुलिस अधीक्षक  नेहा पच्चीसिया,  थाना प्रभारी माधवनगर संजय दुबे के मार्ग दर्शन में चौकी निवार क्षेत्र दो मोटर सायकिलो के चोरी के आरोपी का किया खुलासा         दिनांक 01/09/25 को प्रार्थी मैहर शरण नाहर पिता राजू नाहर उम्र 35 वर्ष निवासी ग्राम तखला चौकी निवार थाना माधवनगर का चौकी निवार उपस्थित आकर रिपोर्ट लेख कि मै ग्राम तखला मैं रहता हूँ, MPEB निवार पहाडी में प्राईवेट मीटर रीडिंग का काम करता हूँ, दिनाँक 31/08/25 को 9/30 बजे रात में अपनी मोटर सायकल बजाज कंपनी की पल्सर 150 CC काले रंग की जिसका नंबर MP21MN4650 कीमती 100000/रूपये को दीपक जग्गी के दुकान के पास खडी कर मोटर सायकल को लाक कर दूध लेने चला गया था । दूध लेकर वापस आया तो देखा मेरी पल्सर मोटर सायकल जिसका नंबर MP21MN4650 वहा पर नही मिली कोई अज्ञात व्यक्ति मेरी पल्सर मोटर सायकल को चोरी करके ले गया हैं । मोटर सायकल के मास्क में जय श्रीराम लिखा हैं मोटर सायकल के पीछे की नंबर प्लेट टूटी हैं,मैं अपनी पल्सर मोटर सायकल की तलास पता करता रहा जो नहीं मिली कि रिपोर्ट पर थाना माधवनगर मे अप क्र 758/25 धारा धारा 303(2) बी. एन. एस. का  अज्ञात आरोपी के विरुद्ध अपराध कायम कर विवेचना मे लिया गया । एवं दिनांक 01/09/25  को ग्राम निवार पहीडी के प्रार्थी अंकुश बिश्वकर्मा पिता श्री राजेश कुमार विश्वकर्मा उम्र,22 साल निवासी ग्राम पहाडी निवार चौकी निवार  थाना माधवनगर जिला कटनी चौकी निवार उपस्थित आकर रिपोर्ट लेख कि  मै  दिनाँक 01/09/25 को 12,00 बजे दिन को  में अपनी मोटर सायकल एच,एफ डिलक्स हीरो कंपनी काली लाल रंग की जिसका नंबर MP21MJ 1117 से देवरीसानी अपने खेत गया था अपनी मो.सा. को सिद्ध बाबा के सामने रोड पर खडी कर खेत चला गया था जब करीब 1/30 बजे खेत से वापस आया देखा तो जहाँ पर अपनी मो,सा, क्र, MP21MJ 1117 को खडा किया था वहाँ पर नही मिली आसपास देखा कोई पता नही चला मेरी मो,सा, को किसी अज्ञात व्यक्ति व्दारा चोरी कर ले गया है जो कीमती 100000/ रूपये है  कि रिपोर्ट पर थाना माधवनगर मे अप क्र 759/25 धारा धारा 303(2) बी. एन. एस. का अज्ञात आरोपी के विरुद्ध अपराध कायम कर विवेचना मे लिया गया ।वरिष्ठ अधिकारियो के मार्ग दर्शन मे क्षेत्र मे चोरो की धरपकड हेतु लगातार भ्रमण कर मुखबिर तंत्र को सक्रिय किये जाने हेतु  निर्देशित  किया गया था जो मुखबिर से अज्ञात चोर के सबंध मे सूचना प्राप्त हुयी जो चौकी निवार पुलिस व्दारा त्वरित  कार्यवाही करते हुये मुखबिर व्दारा बताये संदेही आरोपी मनोज यादव पिता फूलचंद यादव उम्र 26 निवासी ग्राम पौनिया थाना माधवनगर से पूछताछ की गई जो आरोपी द्वारा दोनो मोटरसाईकिल को चोरी करना स्वीकार किया आरोपी निशादेही मे समक्ष गवाहान देवरीसानी रोड, सिद्धबाबा नाल के किनारे , झाडियो से निकालकर पेश करने पर समक्ष गवाहान आरोपी से कुल दो मोटर सायकिले कुल कीमती 02  लाख  रू.की बरामद कर जप्त कर कब्जा पुलिस मे लिया गया । आरोपी को गिरफ्तार को जे. आर. पर मननीय न्यायलय पेश किया जाता है ।

पुलिस कार्यवाही मे विशेष भूमिका

चौकी प्रभारी उनि नेहा मौर्य, सउनि रमाकान्त दुबे, सउनि कमलेश्वर शुक्ला, मनीष कुमार,देवेश कुमार,अरविन्द कुशवाहा,वकील यादव की विशेष भूमिका रही

निवार पुलिस चौकी द्वारा दो मोटर साईकिल चोरी के आरोपी को 24 घण्टे के अंदर किया,गिरफ्तार मोटरसाईकिल कीमती 02 लाख रुपए की बरामदगी की गई

     मध्य प्रदेश समाचार न्यूज़ संपादक श्यामलाल सूर्यवंशी


Post a Comment (0)
Previous Post Next Post