आपरेशन फास्ट के तहत थाना बहोरीबंद, पुलिस की लगातार कार्यवाही जारी और 02 आरोपी पुलिस की गिरफ्त मे
मध्य प्रदेश समाचार न्यूज़ कटनी।पुलिस मुख्यालय भोपाल व्दारा संदिग्ध ( POS) सिम विक्रयकर्ता एजेन्टो / धारको के विरुद्द आपरेशन फास्ट के तहत कानूनी कार्यवाही किये जाने हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है जिसके पालन मे श्रीमान पुलिस अधीक्षक श्री अभिनव विश्वकर्मा के आदेशानुसार बहोरीबंद पुलिस ने आधारकार्ड,फोटो एंव अगूठे का प्रिन्ट लेकर बेईमानी व कपटपूर्वक दुरुपयोग कर व धोखाधडी कर फर्जी सिम एक्टीवेट करने वालो के विरुद्ध दिनांक 04/09/2025 को मूरत सिह नि.झरौली कि रिपोर्ट पर आरोपी जितेन्द्र बर्मन नि.पाकर के विरुद्ध अपराध धारा 318(4) BNS एवं धारा 66 C I.T ACT का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया । प्रकरण की विवेचना दौरान टेली कम्यूनिकेशन एक्ट 2023 की धारा 42(3) (E) और आधार एक्ट 2016 की धारा 47,48 का गठन होना पाये जाने से धाराओ का ईजाफा किया गया ।
पुलिस अधीक्षक,अभिनव विश्वकर्मा के निर्देशन मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. संतोष डेहरिया व एसडीओपी स्लीमनाबाद के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बहोरीबंद निरीक्षक अखलेश दाहिया व्दारा टीम गठित कर प्रकरण के आरोपी (pos) सिम विक्रयकर्ता एजेन्ट - जितेन्द्र बर्मन की गिरफ्तारी की गयी । जो (pos) सिम विक्रयकर्ता एजेन्ट , एयरटेल पेमेंट बैंक के खाते खोलना , एयरटेल से जियो और जियो से एयरटेल में सिमो को पोर्ट करने का काम करता था । इसी दौरान मूरत सिंह ग्राम झरौली के खाता खुलवाने आने पर एवं आनंद कुमार चौधरी के मोबाईल नंबर 8120668862 को एयरटेल से जियो में पोर्ट कराने आने पर उनका आधार कार्ड नम्बर व फोटो लेकर एयरटेल कंपनी की सिम नं.8109936916 , 9685736496, 7400698936 एवं 8349247916 धोधाधडी बेईमानी पूर्वक फर्जी सिम एक्टीवेट कर ग्राम अमाडी के अब्राहिम खान,सलमान खान , मुस्तकीम खान और मसंधा के संदीप लोधी ( पटैल) से 500,500/- रुपये लेकर बेंच दी, जिन फर्जी सिम नम्बरो से लाखो रुपये का सायबर क्राईम फ्राड किया गया है ।आरोपी जितेन्द्र बर्मन का साथी ( pos ) सिम विक्रयकर्ता आदर्श चौधरी नि. पटीराजा (एयरटेल – FSC) भी आरोपी के साथ मिलकर लोगो के आधार और फोटो से फर्जी सिमे एक्टीवेट कर अब्राहिम ,सलमान , मुस्तकीम , संदीपलोधी को बेची है । प्रकरण मे अब्राहिम ,सलमान , मुस्तकिन,संदीप लोधी, आदर्शचौधरी की संलिप्तता पाये जाने पर आरोपीगणो की पता तलाश पर मुस्तकीन खान और आदर्श चौधरी ( pos ) सिम विक्रयकर्ता को गिरफ्तार किया गया आरोपी आदर्श चौधरी के व्दारा फर्जी सिम एक्टीवेट करने मे उपयोग किया गया MOTO 5 G कपनी का एन्ड्राईड मोबाईल जिसमे एयरटेल कंपनी की सिम (pos) 7400729656, तथा जियो कंपनी की (pos) नंबर 7400729656 लगी हुई एवं मोबाईल के कवर के अंदर छुपाकर रखी हुई वोडाफोन आईडिया कंपनी की 03 फर्जी सिम कार्ड तथा आरोपी मुस्तकिन खान के पास से फर्जी सिमे दो जियो कंपनी,दो एयरटेल कंपनी,एक vi कंपनी एवं तीन डेविट कार्ड कनार्टका बैक, डी सी बी बैक , एस बी आई बैक तथा एक डी सी बी बैक की चैक बुक विजय / अनिल भुमिया के नाम की जप्ती की गयी । आरोपी आदर्श चौधरी पिता उजयार चौधरी उम्र 23 वर्ष निवासी ग्राम पटीराजा थाना बाकल एवं मुस्तकिन खान पिता जुम्मन खान उम्र 24 वर्ष निवासी ग्राम अमाडी थाना बाकलको गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है ।उक्त कार्यवाही में निरीक्षक थाना प्रभारी बहोरींबद अखलेश दाहिया, उनि.धनजंय पाण्डेय सउनि.अनुराग पाठक अतुल श्रीवास्तव,दीपक सिह,कोमल सिह,बृजेश सिह , अतुल जैन की सराहनीय भूमिका रही ।
मध्य प्रदेश समाचार न्यूज़ संपादक श्यामलाल सूर्यवंशी

