बस स्टैंड ऑडिटोरियम में,नशे से दूरी है ज़रूरी” अभियान के तहत परिवहन कर्मियों हेतु जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

 बस स्टैंड ऑडिटोरियम  में,नशे से दूरी है ज़रूरी” अभियान के तहत परिवहन कर्मियों हेतु जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

बस स्टैंड ऑडिटोरियम  में,नशे से दूरी है ज़रूरी” अभियान के तहत परिवहन कर्मियों हेतु जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

मध्य प्रदेश समाचार न्यूज़ कटनी।पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्देशानुसार प्रदेशव्यापी नशे से दूरी है ज़रूरी जनजागरूकता अभियान के अंतर्गत आज दिनांक 28 जुलाई 2025 को कटनी जिले के बस स्टैंड स्थित ऑडिटोरियम में एक विशेष जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम पुलिस अधीक्षक  अभिनय विश्वकर्मा की विशेष उपस्थिति एवं मार्गदर्शन में सम्पन्न हुआ।

 मुख्य गतिविधियाँ

उपस्थित परिवहन कर्मियों के लिए नशामुक्ति विषय पर केंद्रित शॉर्ट फिल्म का प्रदर्शन किया गया, जिसमें नशे की लत से व्यक्ति, परिवार और समाज पर पड़ने वाले गंभीर प्रभावों को सशक्त रूप से दर्शाया गया।पुलिस अधीक्षक श्री अभिनय विश्वकर्मा द्वारा नशे से दूर स्वस्थ जीवनशैली अपनाने, आत्म-संयम, सड़क सुरक्षा एवं समाज में सकारात्मक भूमिका निभाने के महत्व पर प्रेरणादायी मार्गदर्शन दिया गया।अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ संतोष डेहरिया ने नशे से बचने के लिए विभिन्न उपायों को पी.पी.टी. एवं छोटे-छोटे विडियों के माध्यम से उपस्थित जनों को जागरूक किये।सभी उपस्थित जनों को नशा मुक्त रहने की सामूहिक शपथ दिलाई गई, जिससे जनमानस में दृढ़ संकल्प की भावना उत्पन्न हो सके।

भागीदारी व सहयोग

इस आयोजन में सैकड़ों की संख्या में ऑटो चालक, ई-रिक्शा चालक, निजी बस ऑपरेटर, ट्रांसपोर्ट यूनियन के प्रतिनिधि तथा स्थानीय नागरिकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।कार्यक्रम को सफल बनाने में कटनी पुलिस, ट्रैफिक विभाग, सामाजिक संगठनों और परिवहन विभाग का सराहनीय सहयोग रहा।

जन-जागरूकता के दौरान आमजन को निम्न महत्वपूर्ण हेल्पलाइनों की जानकारी दी गई

मानस हेल्पलाइन: 1933

नशा मुक्ति हेल्पलाइन: 14446,एम.पी. पुलिस नारकोटिक्स नियंत्रण इकाई: 7049100785इस जनजागरूकता कार्यक्रम का प्रमुख उद्देश्य परिवहन व्यवस्था से प्रत्यक्ष रूप से जुड़े ट्रांसपोर्ट ड्राइवर, कंडक्टर, ऑटो व ई-रिक्शा चालकों को नशे की बुरी लत के दुष्परिणामों से अवगत कराना और स्वस्थ एवं सुरक्षित परिवहन के लिए उन्हें प्रेरित करना रहा।


बस स्टैंड ऑडिटोरियम  में,नशे से दूरी है ज़रूरी” अभियान के तहत परिवहन कर्मियों हेतु जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

   मध्य प्रदेश समाचार न्यूज़ संपादक श्यामलाल सूर्यवंशी


Post a Comment (0)
Previous Post Next Post