इमलिया में जिला प्रशासन की बड़ी कार्यवाही सरकारी नाले को काटकर किए गए कब्जे को बुलडोजर से हटाया 17 एकड़ भूमि पर अवैध प्लाटिंग का मामला संजय बजाज ,हरीश बजाज, दिनेश डोड़नी ने की थी फ्लर्टिं

 इमलिया में जिला प्रशासन की बड़ी कार्यवाही सरकारी नाले को काटकर किए गए कब्जे को बुलडोजर से हटाया 17 एकड़ भूमि पर अवैध प्लाटिंग का मामला संजय बजाज ,हरीश बजाज, दिनेश डोड़नी ने की थी फ्लर्टिंग

इमलिया में जिला प्रशासन की बड़ी कार्यवाही सरकारी नाले को काटकर किए गए कब्जे को बुलडोजर से हटाया 17 एकड़ भूमि पर अवैध प्लाटिंग का मामला संजय बजाज ,हरीश बजाज, दिनेश डोड़नी ने की थी फ्लर्टिं

मध्य प्रदेश समाचार न्यूज़कटनी। अवैध कॉलोनाइजरों के खिलाफ सख्ती बरतते हुए जिला प्रशासन ने आज एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। माधवनगर में इमलिया रोड पर 17 एकड़ जमीन पर हो रही अवैध प्लाटिंग के खिलाफ प्रशासन ने ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए नाला पाठ कर बनाई गई पक्की सड़क को उखाड़ दिया। एसडीएम प्रदीप मिश्रा के नेतृत्व में पुलिस और राजस्व अमले की मौजूदगी में आज शुक्रवार की दोपहर सरकारी नाले को पाटकर किये जा रहे अवैध कब्जे को हटाया गया है। जानकारी के मुताबिक कतिपय भू माफिया ने माधवनगर मिल उद्योग से लगी ग्राम पंचायत इमलिया की सरकारी भूमि पर कब्जा कर लिया है। शासकीय नाले का स्वरूप नष्ट करने के बाद 17 एकड़ जमीन के रकबे में अवैध रूप से प्लाटिंग की तैयारी की जा रही थी। प्लाटिंग के लिए न तो टाऊन एंड कंट्री प्लाटिंग से अनुमति ली गई है और न ही कृषि भूमि का डायवर्सन कराया गया। तहसीलदार अजित तिवारी ने बताया कि अवैध कॉलोनी और सरकारी जमीन पर अवैध कब्जे की शिकायत के बाद प्रशासन द्वारा कार्रवाई की गई है।

यहां बनाई जा रही थी कॉलोनी

ग्राम इमलिया प.ह.नं. 34 (राज.नि.मं. कटनी) के आराजी खसरा नंबर- 134, 135, 138, 139/2, 143/1(1), 145/10, 149/3, 152, 153/2, 154, 155/2, 156/3, 277, 140, 141, 142/1, 142/2 व 143/1 की कुल भूमि 6.82 हे. (लगभग 17 एकड़) के भूस्वामी द्वारा अवैध प्लाटिंग कर आरसीसी रोड बनाई गई थी। इस प्लाटिंग में सरकारी नाले और उससे लगी भूमि पर कब्जा किया गया है, नाले को समतल बनाकर सरकारी जमीन पर कब्जा किया गया है। बताया जाता है कि 12 बाई 250 मीटर लंबी रोड बनाई गई है जो खसरा नंबर 143/1(1), 142/2, 140, 139/2, 154 के अंश भाग से जाती है। इसी रोड में सरकारी जमीन ख.नं. 133 रकबा 0.82 हे. (लगभग दो एकड़) पर शासकीय नाला है, जिसे समतल कर पूरी सरकारी जमीन पर बेजा कब्जा किया जा चुका था।इन्होंने ने की प्लाटिंगवर्तमान अभिलेख अनुसार खसरा नम्बर 143/1/1, 138, 134, 135, 139/2, 154, 153/2 रकवा क्रमश: 0.49, 0.61, 0.17, 0.19, 0.25, 0.47, 0.42 हे० भूमि हरीश कुमार पिता आत्माराम बजाज, दिनेश कुमार पिता जेठानंद डोडाली पता हेमू कालानी वार्ड कटनी के नाम दर्ज है एवं खसरा नंबर 142/2, 140, 142/1, 141 रकया क्रमश: 0.28, 0.46, 0.29, 0.16 हे० भूमि संजय कुमार बजाज पिता नंदिराम बजाज पता कटनी के नाम दर्ज है। वर्तमान अभिलेख में उक्त भूमि कृषि भूमि है जिसमे बिना सक्षम अधिकारी की अनुमति तथा T.N.C.P. से बिना ले-आउट नक्शा स्वीकृत कराये कृषि भूमि में गैर कृषि प्रयोजन के लिए रोड रास्ता का निर्माण कार्य किया जा रहा है।



Post a Comment (0)
Previous Post Next Post