गटर घाट में शहादते कर्बला को शेख बफाती और अकबर बाबा के द्वारा शहादते कर्बला को सजाया गया।और सबके हक में दुआ मांगी
मध्य प्रदेश समाचार न्यूज़कटनी। आजाद चौक गटर घाट स्थित शहादते इमाम हसन हुसैन के शहादते कर्बला को पिछले एक माह से जोर-जोर से तैयारी चल रही थी जो पिछले दिनों कर्बला को खुशनुमा माहौल बनाकर उनकी यादको ताजा करते हे कर्बला को सजाया गया शेख बफाती और अकबर बाबा के द्वारा दिल लगाकर कर्बला मैं अपना योगदान दिया वैसे शेख बफाती का का कहना है कि हम हम तमाम मोहल्ले वालों शुक्रगुजार हैं जिन्होंने अपना सहयोग दिया और इनके माध्यम से कर्बला को सजाया गया इस कर्बला मे कोईभी अपना योगदान दे सकते है जिन्होंने अपना योगदान दिया और जिन्होंने नहीं दिया उनका शुक्रिया अल्लाह से दुआ करते हैं, इस कर्बला में अपनी भी मुराद लेकर आता है उनकी मुरादे पूरी हो जो बीमार है उन्हें सफा मिले और भाइयों से भी गुजारिश है कि आकर अपने। अपने लिए दुआ मांगे। और यह कहना चाहूंगा जिस तरह कर्बला शहादतें का मुकाम जो सजाया, अगले साल भी सभी लोग अपना योगदान देंगे ऐसा उम्मीद है। यह कर्बला सभी का है सभी इमाम हुसैन हुसैन बारगाह में खिदमत कर सकते हैं कोई भी किसी को रोक-टोक नहीं है शहादते इमाम हसन हुसैन सभी के हैं।