नागरिकों को बेहतर सफाई व्यवस्था मुहैया कराने दो पारियों में प्रयासरत निगम प्रशासन,वर्षापूर्वनाले-नालियों की सफाई व्यवस्था में जुटी स्वास्थ्य अमले की टीम

 नागरिकों को बेहतर सफाई व्यवस्था मुहैया कराने दो  पारियों  में प्रयासरत निगम प्रशासन,वर्षापूर्वनाले-नालियों की सफाई व्यवस्था  में  जुटी स्वास्थ्य अमले की टीम

नागरिकों को बेहतर सफाई व्यवस्था मुहैया कराने दो  पारियों  में प्रयासरत निगम प्रशासन,वर्षापूर्वनाले-नालियों की सफाई व्यवस्था  में  जुटी स्वास्थ्य अमले की टीम

मध्य प्रदेश समाचार न्यूज़कटनी (13 जून) - नगर की सुचारू सफाई व्यवस्था सहित आगामी वर्षा काल के दौरान जलभराव की समस्या के निराकरण हेतु निगम प्रशासन द्वारा नगर के मुख्य मार्गो, बाजार क्षेत्रों सहित सार्वजनिक स्थलों की सफाई उपरांत कचरे के उठाव का कार्य दो पारियों में किया जा रहा है।नगर की सफाई व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए विगत रात्रि बस स्टेंड क्षेत्र के विभिन्न स्थलों, स्टेशन रोड, सुभाष चैक, कपड़ा बाजार, झंडा बाजार, गोल बाजार में स्वच्छता दूतों के माध्यम से सफाई का कार्य किया जाकर कचरे का उठाव कार्य किया गया। वहीं स्वीपिंग मशीन के माध्यम से पंजाब नेशनल बैंक से पन्ना मोड तक सड़क के दौनो ओर सफाई का कार्य किया गया। जबकि प्रतःकालीन सफाई व्यवस्था के माध्यम से स्वच्छता दूतों द्वारा नगरीय एवं उपनगरीय क्षेत्रों के विभिन्न प्रमुख मार्गो सहित रोड, डिवाइडर, तिराहों, चैराहों, मुक्तिधाम परिसर की सफाई की जाकर गार्बेज बैग में सूखे कचरे का उठाव कार्य किया गया। इस दौरान उपायुक्त श्री शैलेश गुप्ता द्वारा सफाई व्यवस्था का निरीक्षण कर व्यवस्था को दुरूस्त रखने हेतु आवश्यक दिशा - निर्देश दिए गए।

नालों की सफाई व्यवस्था में जुटी टीम

आगामी वर्षा ऋतु के पूर्व नगर के नाले एवं नालियों की सफाई कराकर सुगम पानी की निकासी हेतु स्वच्छता दूतों की दलेल के माध्यम से तिलक राष्ट्रीय स्कूल, बाबली टोला, वार्ड क्रमांक 27 श्री हास्पिटल के नाले, वार्ड क्रमांक 32 भट्टा मोहल्ला, मुकेश कबाड़ी के घर के सामने, टिकरा वाला नाला सहित अन्य नाले नालियों की सफाई का कार्य किया गया। जबकि जेसीबी मशीन के माध्यम से वार्ड क्रमांक 10 धर्मलोक हास्पिटल के पीछे स्थित बड़े नाले सहित नगर के अन्य बडे नालों की सफाई का कार्य किया जाकर नाले - नालियों  में  जमा कचरे एवं खाद की सफाई की गई।

नागरिकों को बेहतर सफाई व्यवस्था मुहैया कराने दो  पारियों  में प्रयासरत निगम प्रशासन,वर्षापूर्वनाले-नालियों की सफाई व्यवस्था  में  जुटी स्वास्थ्य अमले की टीम

   मध्य प्रदेश समाचार न्यूज़ संपादक श्यामलाल सूर्यवंशी


Post a Comment (0)
Previous Post Next Post