स्लीमनाबाद पुलिस द्वारा डकैती करने वाले फरार आरोपियो किया,गिरफ्तार,

 स्लीमनाबाद पुलिस द्वारा डकैती करने वाले फरार आरोपियो किया,गिरफ्तार,

स्लीमनाबाद पुलिस द्वारा डकैती करने वाले फरार आरोपियो किया,गिरफ्तार,

मध्य प्रदेश समाचार न्यूज़ कटनी।प्रार्थी विपिन पिता राजेश साहू उम्र 25 साल निवासी चाका थाना कुठला जिला कटनी की रिपोर्ट पर कि दिनांक 25.02.25 को ग्राम खिरवा मोड़ बंधी रोड़ मे मेरे रिश्ते के भाई की किराना दुकान पर मैं बैठा था मेरे साथ आनंद यादव, रामसिह, सोनू एंव उनके 02 अन्य साथी थे व्दारा गुंडा गर्दी कर मेरा मोबाईल फोन ओप्पो रेनो कम्पनी का था जिसमे सिम जियो नं 8827033021 एवं काउंटर की दराज में रखे 7,000/- रुपये और जेब में रखे 5000 रुपये छीनकर / लूट कर ले जाने पर धारा 310 (2), 126 (2) बी एन एस का पाये जाने से अपराध क्र. 143/25 धारा 310(2), 126(2) बी एन एस का पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया।पुलिस अधीक्षक अभिनय विश्वकर्मा को निर्देशन मे व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. संतोष डेहरिया एवं एसडीओपी आकाक्षा चतुवेर्दी के मार्गदर्शन में निरीक्षक अखलेश दाहिया थाना प्रभारी द्वारा प्रकरण मे फरार आरोपीयो की तलास हेतु अलग अलग स्थानो पर टीम रवाना कर दिनांक 12.06.25 को आरोपी राज उर्फ मंजा पिता लवकुश भुमिया उम्र 19 साल निवासी कैलवारा फाटक थाना कुठला को हाईवे पर लूट करने की फिराक मे धूमके की सूचना पर स्टाप को लेकर ठाकुर ढाबा के आगे एन एच 30 वायपास स्लीमनाबाद से घेरा बंदी कर पकड़ा गया जिसके पास से एक खटकेदार चाकू मिला जिसे विधिवत जप्त किया गया एवं मेमोरेण्ड के आधार पर घटना में प्रयुक्त मोटर सायकिल हीरो होम्डा स्पेन्डर प्लस एम पी 21 एम बी 3588 को भी जप्त किया गया । एवं दूसरे फरार आरोपी हिमाशु उर्फ ईशु पिता गणेश यादव उम्र 21 साल निवासी सग्रहालय मोहल्ला बिलहरी थाना कुठला जिला कटनी के सबंध मे पूछताछ करने पर बिलहरी तरफ होने की जानकारी दिया जिसे बिलहरी चौकी पुलिस स्टाप की सहायता से पकड़वाया गया साथ ही पुलिस चौकी बिलहरी के अपराध क्र. 463/25 धारा, 132,221,226,296 बी एन एस में भी गिरफ्तारी की गयी एवं थाने के अपराध मे भी फारमल गिरफ्तारी की गयी। एवं गिरफ्तार आरोपीयो माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।प्रकरण मे पूर्व मे 03 आरोपियो 01 अंकित पिता राजेश यादव उम्र 22 साल निवासी झिझरी थाना माधवनगर जिला कटनी, 02 रामसिंह पिता उदय भान रघुवंशी उम्र 24 साल निवासी कैलवारा फाटक छेघरा थाना कोतवाली, 03 सोनू पिता कालू साहू उम्र 21 साल निवासी शिवनगर बाला जी गेट कटनी गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया है।

आरोपियों की गिरफ्तारी मे भूमिका

निरीक्षक अखलेश दाहिया थाना प्रभारी, सउनि सतीश जाटव, जुबेर अली, अंकित दुबे, लखन पटेल आर. मनीष पटेल, आशीष पटेल, विवेक झारिया, बृजेश सिंह, सोने सिंह, रजनीश सिंह, अभिषेक सिंह, दुर्गेश कुमार विश्वकर्मा, सौरभ पटेल, पुलिस चौकी बिलहरी थाना कुटला से प्र. आर. संतोष प्रजापति, पुलिस चौकी बस स्टेन्ड कटनी से प्र.आर. मनोज कुमार पटेल सायबर सेल से आर. अजय साकेत श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय व्दारा टीम को नगद ईनाम देने की घोषणा की गयी है।

स्लीमनाबाद पुलिस द्वारा डकैती करने वाले फरार आरोपियो किया,गिरफ्तार,

    मध्य प्रदेश समाचार न्यूज़ संपादक श्यामलाल सूर्यवंशी


Post a Comment (0)
Previous Post Next Post