सर्वोच्च प्राथमिकता के साथ कराये नगर के समस्त बड़े एवं छोटे नाले -नालियों की सफाई,महापौर श्रीमती सूरी नें स्वास्थ्य विभाग के कार्यों की समीक्षा कर दिये आवश्यक निर्देश आवारा मवेशियों के स्वच्छंद विचरण पर हाका गेंग करें कारगार कार्यवही

 सर्वोच्च प्राथमिकता के साथ कराये नगर के समस्त बड़े एवं छोटे नाले -नालियों की सफाई,महापौर श्रीमती सूरी नें स्वास्थ्य विभाग के कार्यों की समीक्षा कर दिये आवश्यक निर्देश आवारा मवेशियों के स्वच्छंद विचरण पर हाका गेंग करें कारगार कार्यवही  

सर्वोच्च प्राथमिकता के साथ कराये नगर के समस्त बड़े एवं छोटे नाले -नालियों की सफाई,महापौर श्रीमती सूरी नें स्वास्थ्य विभाग के कार्यों की समीक्षा कर दिये आवश्यक निर्देश आवारा मवेशियों के स्वच्छंद विचरण पर हाका गेंग करें कारगार कार्यवही

मध्य प्रदेश समाचार न्यूज़कटनी (23 मई) - वर्षा ऋतु के दौरान नगर में कहीं भी जलभराव की समस्या न हो इस हेतु निगम प्रशासन द्वारा तैयारियां जारी कर दी गई है। महापौर प्रीति संजीव सूरी द्वारा शुक्रवार को निगम के स्वास्थ अमले द्वारा नगर में की जा रही सफाई व्यवस्था एवं आवश्यक तैयारियों की समीक्षा कर अधिकारियों को सर्वोच्च प्राथमिकता के साथ बड़े एवं छोटे नाले - नालियों की सफाई का कार्य कराने के निर्देश दिए। इस दौरान महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी द्वारा नगर के सार्वजनिक मार्गो मंे आवारा मवेशियों के स्वच्छंद विचरण करनें पर गहन नराजगी व्यक्त की जाकर इस दिशा में ठोस एवं कारगर कार्यवाही करनें के निर्देश अधिकारियों को दिए।  बैठक में मेयर इन काउंसिल सदस्य सुभाष साहू, एडवोकेट सुरेन्द्र गुप्ता, गोविंद चावला, पार्षद उमेन्द्र अहिरवार सहित स्वास्थ्य अधिकारी संजय सोनी भी मौजूद रहे। बैठक में महापौर श्रीमती सूरी द्वारा वार्डवार संभावित जलभराव वाले क्षेत्र एवं उनसे जुड़े समस्त नाले एवं नालियों की सफाई की वर्तमान स्थिति की जानकारी ली। जिस पर बताया गया कि नाले-नालियों की सफाई का कार्य प्रारंभ है। जिसपर महापौर श्रीमती सूरी द्वारा नगर के समस्त नाले नालियों का वर्षा पूर्व सफाई कार्य पूर्ण कराने के निर्देश दिए गए। महापौर ने निर्देशित किया कि ऐसे स्थल जहां पर पानी निकासी की उचित व्यवस्था न हो वहां कच्ची नाली का निर्माण करते हुए पानी निकासी की व्यवस्था की जाए। बैठक के दौरान कुछ स्थलों पर अतिक्रमण होने के कारण सफाई कार्य में असुविधा की जानकारी दिये जाने पर अतिक्रमण अमले के सहयोग से अतिक्रमण हटाकर सफाई कार्य करते हुए सुगम जल निकासी की व्यवस्था कराने के निर्देश महापौर ने दिए।  महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी नें मिशन चौक सागर पुलिया, मंगलनगर पुलिया, घंटाघर रोड, समदडिया कॉलोनी, वार्ड क्रमांक 2 स्थित बाबा ढावा, कैलवारा झुरही मार्ग, मुक्तिधाम रोड से बस स्टेंड, बरगवां मुख्य मार्ग, महाराणा प्रताप वार्ड स्थित संतोषी माता मंदिर के सामने  सहित नगर के ऐसे अन्य स्थल जहां जलभराव की समस्या का सामना प्रतिवर्ष करना पड़ता है।उक्त स्थलों में वार्ड पार्षद के साथ स्थल का निरीक्षण कर सुगम जल निकासी की व्यवस्था करानें के निर्देश स्वास्थ्य अधिकारी संजय सोनी को दिए।  बैठक के दौरान नगर की दैनिक सफाई व्यवस्था, फागिंग मशीन से कराये जा रहे छिड़काव कार्य, नगर के मुख्य मार्गो में आवारा मवेशियों के विचरण पर नियंत्रण हेतु की जा रही कार्यवाही सहित अन्य विषयों पर विस्तार से समीक्षा की जाकर अधिकारियों को अपनें दायित्वों का निर्वहन तत्परता पूर्वक करनें के निर्देश दिए। बैठक के दौरान समस्त वार्डो के स्वच्छता निरीक्षक, वार्ड दरोगा सहित लिपिकों की मोजूदगी रही।

सर्वोच्च प्राथमिकता के साथ कराये नगर के समस्त बड़े एवं छोटे नाले -नालियों की सफाई,महापौर श्रीमती सूरी नें स्वास्थ्य विभाग के कार्यों की समीक्षा कर दिये आवश्यक निर्देश आवारा मवेशियों के स्वच्छंद विचरण पर हाका गेंग करें कारगार कार्यवही

  मध्य प्रदेश समाचार न्यूज़ संपादक श्यामलाल सूर्यवंशी


Post a Comment (0)
Previous Post Next Post