उर्स,हज़रत सैय्यद बाबा रहमतुल्ला अलैह का 24 मई से प्रारंभ एवं कव्वाली का शानदार मुकाबला 26 मई को

उर्स,हज़रत सैय्यद बाबा रहमतुल्ला अलैह का 24 मई से प्रारंभ एवं कव्वाली का शानदार मुकाबला 26 मई को

उर्स,हज़रत सैय्यद बाबा रहमतुल्ला अलैह का 24 मई से प्रारंभ एवं कव्वाली का शानदार मुकाबला 26 मई को

मध्य प्रदेश समाचार न्यूज़कटनी। स्वतंत्रतासंग्राम सेनानी विजयरावगढ़ रियासत के सेनापति शहीद बहादुर खान हजरत सैयद बाबा रहमतुल्ला अलैह की मजार शरीफ नगर निगम के पास कटनी में सालाना उर्स मुबारक 24 मई को परचम कुशाई शाम 05 बजे 25 मई को सुबह 9बजे गुस्ल शरीफ, रात 9 बजे मिलाद शरीफ 26 मई शाम 6 बजे अल्फर्टगंज स्थित निवास मरहूम मो. हुसैन सौदागर से चादर शरीफ का जुलूस नगर भ्रमण के उपरांत दरगाह शरीफ में चादर पेश की जायेगी। 26 मई रात 9 बजे से कव्वाली का शानदार मुकाबला होगा, उर्स की तैयारी व जिम्मेदारी के संबंध में एक आवश्यक बैठक जनाब हाजी मोहम्मद शफीक कुरैशी साहब की सदारत हुई। बैठक में प्रमुखता अध्यक्ष मोहम्मद शकील, सचिव मोहम्मद जावेद, हाजी अब्दुल कादिर मुन्ना भाई गुलाम ख्वाजा नियाजी खुज्जूभाई, इमरान फरीदी ऐडवोकेट, महफूज भाई, नाजिम अली, मोहम्मद सलमान, मोहम्मद समीर मोहम्मद ओबिद, फैज मोहम्मद, राजू गुप्ता, रामबाबू मोहम्मद सरफराज, मोहम्मद नईम,लाइक कुरैशी, मजहर कुरेशी,मोहम्मद रफीक, मोहम्मद सिराज तेली समस्त कमेटी के सदस्यों ने उर्स को कामयाब बनाने की अपील की है. जिसमें उर्स मुबारक के मौके पर होने वाले कार्यक्रमों की जिम्मेदारी दी गई।उर्स प्रभारी जनाब राजेन्द्र दुबे हाजी अब्दुल कादिर साहब (मुन्ना भाई) उर्स ऑर्गनाईजर नाजिम खान साहब, नवाब खान साहब, आदिल खान साहब परचम कुशाई का प्रभार जनाब लाइक कुरैशी, मोहम्मद नियाज गुसल शरीफ का प्रभार हाजी अब्दुल कादिर मुन्ना भाई, महफूज भाई चादर जुलूस का प्रभार जनाब महफूज भाई, जनाब सरफराज बंटी कव्वाली तथा स्टेज का प्रभार मोहम्मद रफीक, जनाब मोहम्मद सिराज तेली रंग महफिल का प्रभार गुलाम ख्वाजा नियाजी साहब खुज्जूभाई, मोहम्मद समीम कुरेशी लंगर का प्रभार मोहम्मद अरशद कुरैशी मोहम्मद आबिद मजार शरीफ का प्रभार फैज मोहम्मद फैज जनाब छोटे साहब जनाब हाजी साहब कार्यालय एवं मीडिया का प्रभार इमरान फरीदी ऐडवोकेट वॉलिंटियर प्रभार राजू गुप्ता, मो. ऐजाज (बड़े बबलू) एवं जनाब मो. शाजिद (छोटे बबलू). जनाब मोहम्मद अरशद को प्रभार सौंपा गया। उर्स (मेला) की तैयारियां प्रारंभ हो चुकी है सभी नगर वासियों से उर्स मेला में पहुंचने कमेटी ने अपील की है

उर्स,हज़रत सैय्यद बाबा रहमतुल्ला अलैह का 24 मई से प्रारंभ एवं कव्वाली का शानदार मुकाबला 26 मई को

   मध्य प्रदेश समाचार न्यूज़ संपादक श्यामलाल सूर्यवंशी


Post a Comment (0)
Previous Post Next Post