थाना बाकल पुलिस ने “ आपरेश मुस्कान” के तहत 03 नाबालिग बालिकाओं को राजस्थान से किया सकुशल दस्तयाब
मध्य प्रदेश समाचार न्यूज़ कटनी।पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन तथा अनुविभागीय अधिकारी पुलिस स्लीमनाबाद के दिशा निर्देशन मे चलाये जा रहे “आपरेशन मुस्कान ”अभियान के तहत दिनांक 16.01.2025 को ग्राम सिहुडी से 03 नाबालिग बालिकाओ को किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा बहला- फुसलाकर भगा ले जाने की रिपोर्ट पर थाना बाकल पुलिस ने प्रकरण पंजीबद्ध कर त्वरित कार्रवाई करते हुए तत्परता से जांच शुरू की और विभिन्न संभावित स्थानों पर तलाशी अभियान चलाया। तकनीकी और मानवीय स्रोतों से प्राप्त जानकारी के आधार पर थाना बाकल पुलिस टीम ने दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान के भिन्न भिन्न संभावित जगहों पर तलाश पातासाजी की गई जो अंततः थाना बाकल पुलिस को सफलता जिला झुनझुनु राजस्थान राज्य में मिली जहां से तीनो नाबालिग बालिकओ को सकुशल दस्तायब किया। तीनो नाबालिग बालिओ को उनके परिवार से मिला दिया गया है और वे स्वस्थ हैं। गुमशुदा के परिजनो ने त्वरित सफलता के लिए पुलिस टीम के प्रयासों की सराहना की है ।इस कार्य में इनकी रही,सराहनीय भूमिका- थाना प्रभारी उप.निरी. प्रतीक्षा सिंह चंदेल, सउनि विजेन्द्र तिवारी , प्रआर 497 अवधेश मिश्रा , प्रआर 167 शिवसिंह,आर., 279 राजभान पटेल आर. 528 इन्द्रभान मर्सकोले, प्रआर. प्रशान्त विश्वकर्मा , आरक्षक सत्येंद्र राजपूत (सायबर सेल), म.आर.765 रक्षा साहू की विशेष भूमिका रही ।
मध्य प्रदेश समाचार न्यूज़ संपादक श्यामलाल सूर्यवंशी