आई पी एस के छात्रों ने वॉटर प्यूरीफायर प्लांट का किया भ्रमण
मध्य प्रदेश समाचार न्यूज़ कटनी।बरही इंडियन पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल के छात्र छात्राओं ने नगर परिषद बरही स्थित पानी को शुद्ध करने वाले (संयंत्र) प्लांट का भ्रमण कर इसकी बारीकियायों के बारे में जानकारी प्राप्त की जहां पर प्लांट प्रभारी अंकित शुक्ला सर एवं राहुल सर द्वारा बारी-बारी से बच्चों को रॉ वाटर से लेकर किस तरह से पानी की शुद्धता की जाती है और कौन-कौन सी रासायनिक क्रियाओं के द्वारा पानी शुद्ध किया जाता है कौन-कौन सी केमिकल कितनी मात्रा में मिलाए जाते हैं और शुद्ध वाटर का पीएच लेवल माप उपस्थित लैब प्रभारी के सहयोग से बच्चों ने स्वयं एक्सपेरिमेंट कर रॉ वॉटर और शुद्ध वाटर में अंतर स्पष्ट किया साथही प्रतिदिन नगर परिषद क्षेत्र में शुद्ध पानी की मांग क्या है और कितना पानी प्रदाय किया जाता है स्टॉक की क्षमता क्या हैआदि सभी की जानकारियां प्राप्त की इस बीच हायर सेकेंडरी एवं हाई स्कूल के बच्चे सम्मिलित रहे साथ ही विद्यालय की चेयरपर्सन आर एस जायसवाल सहित पूर्णिमा मैम एवं यस यल सर की भूमिका सराहनीय रही
मध्य प्रदेश समाचार न्यूज़ संपादक श्यामलाल सूर्यवंशी