शहर में हो रही सड़क दुर्घटनाओं,में कमी लाने के लिए लगातार कटनी पुलिस द्वारा किए जा रहे आवश्यक सुधार कार्य

 शहर में हो रही सड़क दुर्घटनाओं,में कमी लाने के लिए लगातार कटनी पुलिस द्वारा किए जा रहे आवश्यक सुधार कार्य

शहर में हो रही सड़क दुर्घटनाओं,में कमी लाने के लिए लगातार कटनी पुलिस द्वारा किए जा रहे आवश्यक सुधार कार्य

मध्य प्रदेश समाचार न्यूज़ कटनी।शहर में हो रही सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने एवं हो रही सड़क दुर्घटनाओं के कारण जानने के लिए आज नगर निगम सीमा अंतर्गत 4 ब्लैक स्पॉट पन्ना तिराहा,बड़े हनुमान मंदिर से चाका तिराहा,झिंझरी,दुर्गा चौक (वर्ष 2019 से 2022 ) तक स्थानों में आवश्यक सुधार हेतु स्थल निरीक्षण कर रोड सॉफ्ट ऑडिट,कार्य हेतु स्कूल ऑफ प्लानिंग आर्किटेक्चर भोपाल के ऑडिटर _डॉ. मयंक दुबे_ से चर्चा की गई एवं शहर में स्थित ब्लैक स्पॉट के साथ मुख्य चौराहे चांडक चौक, माधवनगर चौराहे के डिजाइन में तकनीकी सुधार, प्लानिंग पर सुझावों दिए गए । जिसमें निम्न अधिकारियों की उपस्थिति रही :-

    1.श्री राहुल पांडे यातायात थाना प्रभारी. 

2. श्री सुनील सिंह AE नगर निगम.

3. श्री डॉ मयंक दुबे SPA Bhopal(transport Experts).

  4. श्री योगेश पावर सी ओ ओ अर्बन ट्रांसपोर्ट नगर निगम.

शहर में हो रही सड़क दुर्घटनाओं,में कमी लाने के लिए लगातार कटनी पुलिस द्वारा किए जा रहे आवश्यक सुधार कार्य

   मध्य प्रदेश समाचार न्यूज़ संपादक श्यामलाल सूर्यवंशी


Post a Comment (0)
Previous Post Next Post