सिघनपुरी निवासी फरजान भाई ने दिखाई मानवता
मध्य प्रदेश समाचार न्यूज़ कटनी।जंगल मे भटक रहे बच्चों को देख तुरंत अखिल पाण्डेय को फोनकर जानकरी दी ,और उसके बाद अपने घर ले जाकर बच्चों को नास्ता कराकर ,मेरे कहने पर सारे कार्य छोड़कर निवार पुलिस चौकी ले कर आये ।जिसके बाद उनके पिता विष्णु ठाकुर जो कि ठूठिया सलैया निवासी है ,टिकारिया मे रहकर अपना जीवन यापन कर रहे है ,अपने बच्चों को साथ लेकर घर गये ।फरजान भाई की इंसानियत ने हम सभी को गर्व एवं खुशी से प्रफुल्लित किया है ऐसे मानवता की दरियादिली दिखाने के लिए बहुत बहुत धन्यवाद बधाई ।।अखिल पाण्डेय ने सारी जानकरी क्षेत्रीय विधायक संदीप जायसवाल को भे दी
मध्य प्रदेश समाचार न्यूज़ संपादक श्यामलाल सूर्यवंशी