चौकी निवार थाना माधवनगर व्दारा नाबालिग दो लडकी एक लडका को दस्तयाब कर सुरक्षित घर पहुंचाया
मध्य प्रदेश समाचार न्यूज़ कटनी।पुलिस अधीक्षक अभिजीत रंजन व्दारा चलाये जा रहे आपरेशन मुस्कान अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष डेहरिया के निर्देशन तथा नगर पुलिस अधीक्षक ख्याति मिश्रा के मार्गदर्शन मे चौकी प्रभारी निवार नेहा मोर्य व्दारा हमराह स्टाप कस्वा भ्रमण दौरान व सूचना प्राप्त होने पर ग्राम ठरका रोड हमराह स्टाप के रवाना होकर सूचना की तस्दीक की गई जो ठरका रोड जंगल के पास से दो नवालिग लडकी कुमारी राधा सिंह उम्र,8 साल कुमारी शिखा सिंह उम्र,06 साल एक लडका राधे सिंह उम्र,4 साल को सुरक्षित चौकी लाकर पूछछताछ की गई जो अपने पिता का नाम बिष्णु सिंह निवासी ठुठिया सलैया थाना बडवारा का रहने वाले बताऐ जिससे सम्पर्क किया गया जो नवालिक के पिता बिष्णु सिंह पुलिस चौकी निवार आये जो पूछने पर बताऐ कि ग्राम टिकरिया मे जगदीश पटेल के खेत मे काम करने पति पत्नी बच्चो को घर पर छोड कर चले गये थे शाम को काम से घर वापस आने पर तीनो बच्चे नही मिलने पर तलाश कर रहे थे सूचना मिलने पर चौकी निवार आये है ।जो तीनो नवालिको को पिता बिष्णु सिह के सुपूर्द किया गया ।इस कार्यवाही मे इनकी रही सराहनीय भूमिका, उनि.नेहा मोर्य, सउनि.कमलेश्वर शुक्ला, सउनि. रमाकांत दुबे, आरक्षक 352 अरविन्द कुशवाहा आर,549 बकील यादव की विशेष भूमिका रही
मध्य प्रदेश समाचार न्यूज़ संपादक श्यामलाल सूर्यवंशी