पुलिसअधीक्षक,द्वारा,अपराधियों पर नकेल कसने दलबल के साथ किया पैदल मार्च होली पर्व को देखते हुए पुलिस महकमा सख्तनिगरानी बदमाशों को किया गया चेक संवेदनशील इलाकों पर रखी जा रही निगाह
मध्य प्रदेश समाचार न्यूज़कटनी। होली पर्व के दौरान शहर सहित जिले में अमन चैन कायम रखने एवं अपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन के निर्देश पर जिला पुलिस बल ने सख्त रुख अपनाया है। इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन ने बुधवार देर शाम अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ संतोष डेहरिया, नगर पुलिस अधीक्षक ख्याति मिश्रा सहित शहर के सभी थाना प्रभारियों एवं भारी पुलिस बल को साथ लेकर रंगनाथ नगर थाना क्षेत्र में फ्लैग मार्च किया। इस दौरान एसपी श्रीरंजन की अगुवाई में फ्लैग मार्च करते हुए अधिकारियों ने क्षेत्र के निगरानी शुदा गुंडे बदमाशों के ठिकानों पर पहुंचकर उन्हें चेक किया। साथ ही संवेदनशील इलाकों पर भ्रमण करते हुए क्षेत्र में अमन चैन के लिए पुलिस के सख्त तेवर का एसपी श्री रंजन ने संदेश दिया।होली पर्व को देखते हुए पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन द्वारा जिले में कानून व्यवस्था बहाल रखने के लिए सभी थाना प्रभारियों एवं चौकी प्रभारियों को क्षेत्र में फ्लैग मार्च करने एवं आपराधिक तत्वों पर सतत निगाह रखने के निर्देश प्रदान किए गए हैं।
होली के दौरान आपराधिक गतिविधियों पर पूर्णतः विराम लगाने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन जिले के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को साथ लेकर आज स्वयं रंगनाथ नगर थाना क्षेत्र के फॉरेस्टर वार्ड, गड्ढा टोला, भट्टा मोहल्ला क्षेत्र में फ्लैग मार्च करते हुए अपराधिक तत्वों को कड़ा संदेश देते नजर आए। फ्लैग मार्च के दौरान एसपी श्रीरंजन की अगुवाई में शहर के सभी थाना तथा चौकी प्रभारी भी मौजूद रहे। आज किए गए फ्लैग मार्च के जरिए एसपी श्री रंजन ने अपराधिक गतिविधियों में संलिप्त बदमाश प्रवृत्ति के लोगों को यह सीधा संदेश दे दिया है कि यदि उन्होंने पर्व के दौरान शहर की आबोहवा खराब करने के उद्देश्य से किसी भी अवैध या फिर आपराधिक गतिविधि को अंजाम दिया तो उन्हें किसी भी हालत में बक्सा नहीं जाएगा। दौरान मुख्य रूप से कुठला थाना प्रभारी राजेंद्र मिश्र, माधव नगर थाना प्रभारी उप निरीक्षक रूपेंद्र सिंह राजपूत, रंगनाथ नगर थाना प्रभारी नवीन नामदेव सहित अन्य अधिकारी एवं पुलिस बल मौजूद रहा
मध्य प्रदेश समाचार न्यूज़ संपादक श्यामलाल सूर्यवंशी