स्लीमनाबाद पुलिस द्वारा महिला के अंधे हत्याकांड का दो दिन के अंदर किया पर्दाफाश,02आरोपी,गिरफ्तार

 स्लीमनाबाद पुलिस द्वारा महिला के अंधे हत्याकांड का दो दिन के अंदर किया पर्दाफाश,02आरोपी,गिरफ्तार

स्लीमनाबाद पुलिस द्वारा महिला के अंधे हत्याकांड का दो दिन के अंदर किया पर्दाफाश,02आरोपी,गिरफ्तार

मध्य प्रदेश समाचार न्यूज़ कटनी।दिनांक 01.03.25 को थाना स्लीमनाबाद में सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम लिगरी डुमरिया हार बलवीर सिंह के खेत में बने मकान की परछी में पंजी उर्फ कोमल कोल की पत्नि शिवकुमारी मृत अवस्था में चित्त पड़ी है जिसके सिर के दाहिने तरफ एवं पीछे तरफ काफी गहरे घाव है काफी मात्रा में खून निकला है जो मिट्टी में सूख गया है शिवकुमारी खून से लथपथ मरी पड़ी है सूचना पर तत्काल पुलिस द्वारा घटनास्थल पर पहुंचकर गंभीर घटना को दृष्टिगत रखते हुए तत्काल मर्ग क्रमांक 25/25 दर्ज किया जाकर अपराध क्रमांक 142/25 धारा 103 (1) बीएनएस कायम कर विवेचना प्रारंभ की गयी।

स्लीमनाबाद पुलिस द्वारा महिला के अंधे हत्याकांड का दो दिन के अंदर किया पर्दाफाश,02आरोपी,गिरफ्तार

पुलिस अधीक्षक द्वारा संज्ञान एवं निर्देश,घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक  अभिजीत कुमार रंजन  ने तत्काल संज्ञान लेते हुए मृतिका शिवकुमारी कोल की हत्या करने वाले आरोपियों को पकड़ने हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ संतोष डेहरिया को निर्देशित किया और एसडीओपीस्लीमनाबाद,प्रभात कुमार शुक्ला के नेतृत्व में एक विवेचना टीम का गठन किया जिसमे थाना प्रभारी स्लीमनाबाद निरीक्षक अखलेश दाहिया, सउनि बृजेन्द्र उरमलिया, सउनि जुबेर अली, प्र.आर. 699 अंजनी मिश्रा, प्र. आर. 686 तेज प्रकाश आर. 339 विशाल शिवहरे, के साथ साइबर सेल से प्रशांत कुमार को शामिल किया गया।

आरोपियों के नाम एवं पता

01 हिमांशु सिंह ठाकुर पिता कल्लू सिंह ठाकुर उम्र 19 साल निवासी लिगरी हार थाना स्लीमनाबाद 02 चिप्पू भुमिया पिता दिबिया भुमिया उम्म्र 40 साल निवासी लखनवारा थाना स्लीमनाबाद

आरोपियों की पहचान एवं गिरफ्तारी

पुलिस द्वारा विवेचना के दौरान घटनास्थल पहुंच कर निरीक्षण किया गया एवं भौतिक साक्ष्यों का संकलन कर फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट एवं डॉग स्क्वॉड के माध्यम से घटनास्थल एवं इसके आसपास के साक्ष्य एकत्रित किए गए। साइबर टीम के माध्यम से तकनीकी साक्ष्य एकत्रित किए गए और आरोपियों की पहचान स्थापित करने के लिए एक रणनीति बनाई गई।एकत्रित साक्ष्य एवं तकनीकी डाटा विश्लेषण करने पर यह जानकारी प्राप्त हुई की आरोपियों द्वारा घटना, दिनांक 28.02.25 की दरमियानी रात को घटित की गई और घटना के बाद आरोपी फरार हो गया। तकनीकी साक्ष्य केविश्लेषण से धाना स्लीमनाबाद अंतर्गत ग्राम लिगरी हार निवासी हिमांशु सिंह ठाकुर और ग्राम लखनवरा निवासी चिप्पू भुमिया की पहचान संदिग्ध के रूप में हुई, जिससे सपन पूछताछ की गई और आरोपी के मुख्य आरोपी हिमांशु सिंह ठाकुर द्वारा मृतिका शिवकुमारी कोल के साथ दुष्कर्म कर कुल्हाड़ी से मारपीट कर हत्या करना, घटना कारित करना और चिप्पू भुमिया द्वारा घटना में प्रयुक्त कुल्हाड़ी को छिपा कर अपनी मडईया में रखना व आरोपी को बाहर भगाना स्वीकार इस आधार पर आरोपी हिमांशु सिंह ठाकुर एवं चिप्पू भुमिया को गिरफ्तार किया गया।


हत्या का कारण घटना करने का तरीका,आरोपियों से पृथक पृथक पूछताछ की गई. पूछताछ के दौरान यह बात सामने आयी कि मुख्य आरोपी हिमांशु सिंह ठाकुर द्वारा दिनांक 28.02.25 की रात्रि करीब 10/00 बजे चिप्पू भुमिया की मड़ईया से कुल्हाड़ी लेकर शिवकुमारी कोल के पास शारीरिक संबंध बनाने की नियत से गया था जो खेत में बनी परछी में शिवकुमारी लेटी हुई थी जिससे आरोपी हिमांशु द्वारा महिला का पति खेत में न होने से शारीरिक सबंध चनाने की बात कही जिससे महिला से चिल्लाकर भगाने का प्रयास किया तो मृतिका शिवकुमारी कोल के पेटीकोर्ट एवं साड़ी उठाकर उपर जड गया और जबर्दस्ती गलत काम करने लगा जिसका शिवकुमारी कोल चिल्लाकर विरोध करने लगी तो आरोपी हिमांशु सिंह डरा कि यहा कोई आ न जाये तो महिला के उपर से उठकर अलग हुआ और यह सोचा कि यह बात शिवकुमारी कोल अपने पति पंजी उर्फ कोमल कोल को बता देगी इस कारण से कुल्हाड़ी से शिवकुमारी कोल के सिर में 4-5 वार कर मारा जब मर गयी तो आरोपी हिमांशु मृतिका का मोबाईल एवं कुल्हाड़ी लेकर अपने खेत मे बनी मडईया में आकर कुल्हाड़ी मड़ईया के पीछे रखकर सो गया अगले दिन दिनांक 01.03.25 को आरोपी हिमांशु द्वारा चिप्पू भुमिया को पूरी बात बताकर देखने भेजा तो वह देखकर आकर बताया कि शिवकुमारी कोल मरी हुई पड़ी है जो चिप्पू द्वारा हिमांशु को बोला गया कि तू यहां से कुछ दिनो के लिये बाहर भाग जा तब आरोपी हिमांशु सिंह ठाकुर द्वारा घटना में प्रयुक्त कुल्हाड़ी चिप्पू भुमिया से उसकी मडईया में छिपवा दिया एवं मृतिका का मोबाइल लेकर कटनी, बीना तरफ भाग गया था जो यह समझ कर कि दो दिन हो गये है अब कुछ नहीं होगा वापस अपने गांव लिगरी हार आ गया था,जप्त सामान,1 मृतिका का मोबाइल,2 कुल्हाड़ी,03 घटना के समय पहने कपडे लोवर,टी शर्ट

आरोपियों को गिरफ्तार करने में इनकी रही भूमिका

निरीक्षक अखलेश दाहिया थाना प्रभारी उनि संतोष बड़गैया, सउनि जुबेर अली, बृजेन्द्र उरमलिया.. प्र.आर. अंजनी मिश्रा, प्र.आर. तेज प्रकाश, विजय सिंह, शेख युसूफ,अनिल विश्वकर्मा, अंकित दुबे,लखन पटेल,आर.मनीष पटेल,विशाल शिवहरे,आशीष पटेल, विवेक झारिया,बृजेश सिंह, सोने सिंह, अभिषेक सिंह राजावत, दुर्गेश कुमार विश्वकर्मा, नेहा भट्ट, 

स्लीमनाबाद पुलिस द्वारा महिला के अंधे हत्याकांड का दो दिन के अंदर किया पर्दाफाश,02आरोपी,गिरफ्तार

   मध्य प्रदेश समाचार न्यूज़ संपादक श्यामलाल सूर्यवंशी



Post a Comment (0)
Previous Post Next Post