स्वतंत्रता संग्राम सेनानी शहीद स्मारक एवं संग्रहालय कटनी में जबलपुर जिले के स्वतंत्रता संग्राम सेनानी उत्तराधिकारियों का आगमन
मध्य प्रदेश समाचार न्यूज़ कटनी। जबलपुर सेकेशव चौरसिया,ओमप्रकाश शर्मा ओमप्रकाश जायसवाल एवं शिव मंगल यादव जी का भव्य स्वागत कटनी स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी संगठन के द्वारा किया गया। स्वतंत्रता सेनानी परिवार के इस मिलन समारोह में विजय राघवगढ़ से श्री सुरेंद्र दुबे श्री शाहिद भाई , बाकल पिपरिया कला से रामकिशोर बढ़ई ,अशोक नायक के साथ कटनी के उत्तराधिकारी संगठन के अध्यक्ष संतोख़ सिंह भट्टी ,अजय बर्मन ,अनुपम जैन, पुन्नू लाल नामदेव एवं संगठन के प्रांतीय एवं जिला सचिव अरविंद गुप्ता मौजूद रहे। इस अवसर पर सर्वप्रथम जबलपुर से पधारे सेनानी उत्तराधिकारियों ने भारत माता की प्रतिमा के सम्मुख दीप प्रज्वलित किया एवं भारत माता को पुष्पहार अर्पित किया । सभी सदस्यों ने भारत माता की जयकारे एवं स्वतंत्रता सेनानी अमर रहे की नई लगाए । स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारियों के हितों की रक्षा के लिए संकल्प लिया और भविष्य की योजना भी बनाई। जबलपुर से पधारे की श्री केशव चौरसिया जी ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के इतिहास को बताते हुए अपने पिता के द्वारा दिए गए आजादी की लड़ाई में योगदान को बताया और कहा कि हमें किसी पार्टी से कोई उम्मीद नहीं है । सभी ने अपने-अपने विचार व्यक्त किए। सेनानी परिवारों की प्रति सरकारों के द्वारा की जा रही अनदेखी केचलतेउत्तराधिकारियों में भारी रोष व्याप्त है और इस कारण से आज सेनानी परिवार ने मिलकर आगे की रणनीति बनाई। बिजरावगढ़ से पधारे श्री सुरेंद्र दुबे ने दृढ़ संकल्पित होकर और एक जुट होकर संगठन को आगे बढाने का आवाहन किया । श्री शाहिद भाई ने अपने वक्तव्य में कहा की संगठन की एक जुटता से हम हर मुकाम को प्राप्त कर सकते हैं । सचिव अरविंद गुप्ता ने कहा कि आज प्रथम बार जबलपुर जिले के स्वतंत्रता संग्राम सेनानी परिवारो का कटनी आगमन हुआ हैं और यही से आगे की रणनीति का शुभारंभ होने जा रहा है। भविष्य में आगे भी मध्य प्रदेश के प्रत्येक जिले से स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारियों को कटनी आमंत्रित किया जावेगा और एक मजबूत संगठन का निर्माण किया जाएगा इस प्रकार मध्य प्रदेश में बहुत ही मजबूती के साथ सरकार के सम्मुख हम अपनी बात रखेंगे। अरविंद गुप्ता ने जबलपुर से पधारे सभी उत्तराधिकारियों का आभार व्यक्त किया और इसी तरह अपना सहयोग बनाए रखने की अपेक्षा की। साथ ही भविष्य में कटनी जिले में एक विशाल सम्मेलन स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एवं उनके उत्तराधिकारियों के द्वारा आयोजित करने की योजना भी बताई ।
मध्य प्रदेश समाचार न्यूज़ संपादक श्यामलाल सूर्यवंशी