थाना माधवनगर पुलिस की काम्बिंग गश्त दौरान बड़ी कार्यवाही 08 वारंटी, 18 आरोपी हुए गिरफ्तार, 36 लीटर अवैध शराब जप्त
मध्य प्रदेश समाचार न्यूज़ कटनी।होली का समय पर माधवनगर पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए कई आरोपियों को गिरफ्तार किया है। 08 मार्च 2025 को जिला कटनी में आयोजित काम्बिंग गश्त के दौरान माधवनगर पुलिस ने 08 वारंटी और 18 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इसके अलावा पुलिस ने अवैध शराब के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही करते 36 लीटर अवैध शराब जब्त की गई है और 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया। साथ ही, ताश के पत्तों पर जुआ खेलते हुए 06 जुआरियों और एक सटोरिए को भी गिरफ्तार किया गया। यह सफलता पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. संतोष डेहरिया और नगर पुलिस अधीक्षक ख्याती मिश्रा के मार्गदर्शन में प्राप्त हुई। 1. अवैध शराब बिक्री में गिरफ्तार आरोपियों में मोहित यादव, छोटू सोनी, सोना बर्मन, रतनलाल आदिवासी, समीर पटेल, गणेश पयासी और उमाकांत तिवारी शामिल हैं। सभी आरोपियों के विरुद्ध 34(1) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है,2. इसके अलावा, अवैध शराब पिलाने वाले 03 आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया है। इनमें आकाश उर्फ राका, प्रेमलाल और बीरू यादव शामिल हैं। इनके विरुद्ध धारा 36सी आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है,3. जुआ खेलते हुए 07 जुआरियों और एक सटोरिए को भी गिरफ्तार किया गया है। इनमें वेद कुमार पटेल, कृष्ण, संदीप सिंह, मिलने, सम्मत, हनुमान कोल, सचिन और रतन लाल शामिल हैं। इनके विरुद्ध 13 जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है। 4.पांच स्थायी, तीन गिरफ्तारी वारंटी गिरफ्तार,थाना माधवनगर पुलिस व्दारा अलग अलग टीम गठित कर काम्बिंग गश्त का दौरान 05 स्थायी एवं 03 गिरफ्तारी वारंटियों को गिरफ्तार किया गया है। जिसमें नरेन्द्र कोल, भैयालाल कोल, मनोज केवट, सुरेन्द्र उर्फ छोटू कोल, मनीष कुमार बतरा व अन्य सभी वारंट आरोपियों के विरूद्ध माननीय न्यायालय कटनी व्दारा लंबे समय तक पेशी पर उपस्थित नही होने एवं फरार होने से उपस्थित कराने हेतु जारी किया गया था जिससे प्रकरणों का त्वरित निराकरण की उम्मीद है। वरिष्ट अधिकारियों के निर्देशन व मार्गदर्शन में रूपेन्द्र राजपूत थाना प्रभारी माधवनगर , उनि प्रियंका राजपूत चौकी प्रभारी झिंझरी एवं उनि नेहा मोर्य चौकी प्रभारी निवार के नेतृत्व में सउनि राजेश बागरी,शशिभूषण सिंह, वहाब खान, रमाकांत दुबे, प्रधान आरक्षक पवन सिंह, कमलेश बैरागी, नीलेश दुबे, अविनाश मिश्रा,श्रीकांत, पंकज त्रिपाठी,राजेश चौधरी,गौरव सेन, आरक्षक लोकेन्द्र,सनोज की महत्वपूर्ण भूमिका रही हैं।
मध्य प्रदेश समाचार न्यूज़ संपादक श्यामलाल सूर्यवंशी