कुठला पुलिस द्वारा, अचानक से,पन्ना तिराहा में की गई सघन वाहन चैकिंग,के दौरान चालकों को यातायात नियम का पालन करने की दी समझाइए
मध्य प्रदेश समाचार न्यूज़ कटनी पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन के आदेशानुसार एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष डेहरिया, नगर पुलिस अधीक्षक ख्याति मिश्रा के मार्गदर्शन में आगामी त्यौहारों को दृष्टिगत रखते हुए संदिग्धों की चेकिंग की गई साथ ही यातायात नियमों का पालन कराया गया जिसमें कुठला थाना प्रभारी अभिषेक चौबे के नेतृत्व में दिनांक 10/12/ 2024 को थाना कुठला क्षेत्रान्तर्गत पन्ना तिराहा के पास सघन वाहन चैकिंग की गई ।
जिसमें यातायात के नियमों व रेड लाईट का पालन करने वालो को,समझाइस दी गई। आटो एवं ई रिक्शा चालकों और संदिग्धो को किया चैक किया तथा रेड लाईट का पालन करने हेतु हिदायत दी गई । पन्ना तिराहे पर अचानक हुई कुठला पुलिस की इस कार्यवाही से अचानक हड़कम्प मचा गया जिसे देखकर आने जाने वाले लोग भौचक रह गये ।
यातायात संकेतो का उल्लंघन करने पर वाहन चालको के विरुद्ध चालानी कार्यवाही की जाकर समंस शुल्क प्राप्त किया गया । क्षेत्र की जनता ने कुठला पुलिस की इस कार्यवाही की सराहना की है ।विशेष भूमिकाः- निरीक्षक अभिषेक चौबे के नेतृत्व में उप निरी. के के सिंह, सहायक उप निरीक्षक मनसुख लाल साहू , प्रधान आरक्षक राहुल मिश्रा, आर सत्येन्द्र सिंह, एवं अन्य स्टाफ की मौजूदगी रही है ।
मध्य प्रदेश समाचार न्यूज़ संपादक श्यामलाल सूर्यवंशी

