आयुध निर्माणी स्टेडियम में खेले जा रहे राज्य स्तरीय फुटबाल टूर्नामेंट का उद्घाटन मैच जबलपुर एवं उज्जैन के बीच खेला गया
मध्य प्रदेश समाचार न्यूज़ कटनी।मैच में उज्जैन की टीम 2-0 से विजय रही.इसी तरह टूर्नामेंट का दूसरा मैच एनकेजे कटनी एवं सतना के बीच खेला गया ।इसमें एनकेजी के गगन कुमार ने मैच के हाफ टाइम के पूर्व एक गोल किया । लेकिन सतना की टीम ने कुछ देर बाद ही गोल दागकर मैच को बराबरी पर ला दिया ।मध्यांतर के बाद प्रारंभ हुए खेल में पुनः एनकेजे टीम के गगन के द्वारा शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए गोल करके अपनी टीम को दो-एक से बढ़त दिला दी और मैच के अंत तक यही परिणाम रहा। उद्घाटन मैच में मुख्य अतिथि के रूप में प्रभारी कार्यकारी निदेशक नीलाद्री विश्वास एवं विशिष्ट अतिथि महाप्रबंधक एस.के. यादव के साथ खेल सचिव निर्माणी उत्पल चटर्जी की मौजूदगी रही।टूर्नामेंट के दूसरे मैच में मुख्य अतिथि युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष दिव्यांशु मिश्रा एवं विशिष्ट अतिथि एनएसयूआई के जिला अध्यक्ष अजय खटीक ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया ।यंग बॉयज क्लब आयुध निर्माणी कटनी के तत्वाधान में आयोजित राज्य स्तरीय टूर्नामेंट में क्लब के मुकेश उर्फ काली, सत्येंद्र सिंह उर्फ फूटा अनुभव चौरसिया,जी .रवि, अंकुर पाठक ,देवेंद्र चौधरी, अंकित मेहरा, तरूण मेहरा ने संयुक्त रूप से सभी का आभार व्यक्त किया है।
मध्य प्रदेश समाचार न्यूज़ संपादक श्यामलाल सूर्यवंशी

