अवध सी रोशनी रही बृजधाम बांधा मंदिर में
मध्य प्रदेश समाचार न्यूज़ कटनी।श्री राधाकृष्ण मंदिर लघु वृंदावन धाम बांधा में अन्नकूट , गोवर्धन पूजन के अवसर पर भगवान श्री मुरली मनोहर जी को छप्पन से अधिक व्यंजनों का भोग प्रसाद एवं इक्कीस हजार से अधिक दीपों की सेवा अर्पित की गई। विद्वान आचार्य पं शालिग्राम गौतम जी की उपस्थिति में भगवान के गर्भगृह में इक्कीस दीपों को अर्पित करने के पश्चात सेवकों तथा क्षेत्र से पधारे हुए श्रद्धालुओं के द्वारा जैसे ही समूचे परिसर में दीप प्रज्ज्वलित किए गए तो ऐसा प्रतीत हुआ कि लघु बृज धाम बांधा मंदिर आज अवध की रोशनी से स्नान कर रहा है, इस परम आनंदमय स्वरूप के दर्शन से सभी उपस्थित जनों के नेत्र सजल हो गए थे ,भांति भांति की आकृतियों में दीप मालाएं सजी हुई थीं। दीपदान आयोजन के मध्य मंदिर की गौरव गाथा को आल्हा काव्य के रूप में रचने वाले स्वतंत्रता संग्राम सेनानी पूर्व विधायक स्वर्गीय लाखन सिंह सोलंकी की स्मृति के सुमन नामक पुस्तक का विमोचन आचार्य जी के द्वारा किया गया।सायं 8 बजे भगवान मुरलीमनोहर जी की भव्य दीप महाआरती सम्पन्न हुई एवं प्रसाद वितरण हुआ । दीपदान के इस अवसर पर रामनरेश त्रिपाठी, बी एम तिवारी , डॉ फड़ीनंद्र सिंह, जनपद रीठी के अध्यक्ष अर्पित अवस्थी , आशा सिंह सोलंकी ,मोहन नागवानी,राजेंद्र सिंह,प्रदीप सिंह,ब्राह्मण समाज की पदाधिकारी कल्पना मिश्रा ,गीता पाठक सहित हजारों की संख्या में धर्मप्रिय जन उपस्थित रहे हैं। श्री राधाकृष्ण सेवा समिति की ओर से नवनीत चतुर्वेदी ,महेश पाठक, सीताराम मिश्रा, मनोज पाठक, सतेन्द्र त्रिपाठी, कृष्णकांत पांडे, एल पी तिवारी, संतोष तिवारी ,ओम प्रकाश दुबे ,अरुण तिवारी आदि ने पधारे हुए श्रद्धालुओं का स्वागत किया
मध्य प्रदेश समाचार न्यूज़ संपादक श्याम लाल सूर्यवंशी