बरही पुलिस ने जुआ फड़ पर की रेड, कार्यवाही चार जुआडियों को दबोच कर किया,जब्त 2530/ रुपए
मध्य प्रदेश समाचार न्यूज़कटनी। बरही पुलिस ने अवैध रूप से चल रहे जुआ फड़ पर दबिश देकर चार जुआरियों को पकड़कर 13 जुआ एक्ट के तहत कार्यवही कि । यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक अभिजीत रंजन के निर्देशन,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ.संतोष डेहरिया के मार्गदर्शन,अनुविभागीय अधिकारी महोदय पुलिस विजयराहवगढ़ के.पी .सिंह के नेतृत्व में की गई। थाना प्रभारी निरीक्षक शैलेंद्र सिंह यादव और उनकी टीम ने इस कार्रवाई को सफलतापूर्वक अंजाम दिया।पुलिस अधीक्षक की जीरो टॉलरेंस नीति के तहत अवैध गतिविधियों पर कड़ी कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में 03/11/2024 को बरही थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 03 बसोंर मोहल्ले में सेंट्रल बैंक एटीएम के पीछे अवैध रूप से संचालित जुआ फड़ की सूचना मुखबिर से प्राप्त हुई। तत्काल पुलिस टीम का गठन कर छापेमारी की गई, जहां से चार जुआरियों को रंगे हाथों पकड़ा गया।
कार्रवाई के दौरान
1,रवि वंशकार पिता नामई वंशकार उम्र 35 वर्ष निवासी वार्ड नंबर 3 बरही थाना बरही जिला कटनी (2) .सत्यनारायण वंशकार पितासंतोष वंशकार उम्र 36 वर्ष निवासी वार्ड नंबर 3 बरही थाना बरही जिला कटनी(3). गगन डोमार पिता मुन्ना डोमार उम्र 26 वर्ष निवासी वार्ड नंबर 3 बरही थाना बरही जिला कटनी 4. मोनू वंशकार पिता संतोष वंशकार उम्र 20 वर्ष निवासी वार्ड नंबर 3 बरही जिला कटनी मध्यप्रदेश को पकड़ा गया। आरोपियों से कुल 2530/ रुपए नगएवं 52 ताश के पतबरामद किए गए। उक्त कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक शैलेंद्र सिंह यादव, प्रधान अजय पाठक, प्र आरक्षक व्यास प्रसाद गुप्ता ,आरक्षक विवेक श्रीवास्तव ,आरक्षक सुनील मरकाम,आर अवधेश प्रताप सिंह, वाहन चालक संजय पांडे की महत्वपूर्ण भूमिका निभाई
मध्य प्रदेश समाचार न्यूज़ संपादक श्यामलाल सूर्यवंशी