गहोई वनिता समिति द्वारा किया गया हिन्दू नवबर्ष का स्वागत

 गहोई वनिता समिति द्वारा किया गया हिन्दू नवबर्ष का स्वागत

गहोई वनिता समिति द्वारा किया गया हिन्दू नवबर्ष का स्वागत

मध्य प्रदेश समाचार न्यूज़कटनी। गहोई वैश्य वनिता समिति द्वारा हिन्दू नवबर्ष  का स्वागत हर्ष उल्लास से श्रीमती शैलू चौदहा के निवास पर किया गया।सभी सदस्यों ने मां जालपा की फोटो में माल्यार्पण कर तिलक वंदन किया। सभी बहनों ने लाल साड़ी और लाल श्रृंगार किया।वनिता समिति की अध्यक्ष श्रीमती रजनी बिलैया ने माता रानी  की महिमा के बिषय में जानकारी दी तो साधना सेठिया और आभा नौगरहिया  विभा कदेलें ने अपनी कविता से ओतप्रोत किया।

गहोई वनिता समिति द्वारा किया गया हिन्दू नवबर्ष का स्वागत

वनिता समिति सचिव श्रीमती  ऊषा नौगरहिया ने कहा- माँको सच्चे मन से याद करें माँ जरूर अरदास सुनती है।सुमेधा बिटिया के डांस ने मन मुग्ध किया सभी बहनों ने पंखिडा हो पंखिडा पर  गरबा किया। मेजबान शैलू चौदहा द्वारा दाल बाफले रखे गये और सभी  को फूलों की बेदीं पहनाई। श्रीमती प्रभा चौदहा द्वारा सभी बहनों को सिदूर दानी उपहार स्वरूप दी गई। सदस्यों ने एक-दूसरे को नवरात्रि एवं नवबर्ष की शुभकामनाएँ दीं। इस कार्यक्रम में दीप श्री नौगरहिया, मुदिता कंदेलें, मीना सुहाने, आरती सेठिया, प्रतिभा सेठिया, मधु  बरसैंया,नैनी बरसैया, सीमा बहरे, कीर्ति मोदी, कीर्ति त्रिसोलिया, सुनीता तपा,  रश्मि बरसैंया,  उमा रखौल्या,,निर्मला रखौल्या, अनुप्रिया कनकने ,गुंजन नौगरहिया,  रानो रावत,  भारती डेंगरे सभी सदस्य की उपस्थिति रही।

गहोई वनिता समिति द्वारा किया गया हिन्दू नवबर्ष का स्वागत

      मध्य प्रदेश समाचार संपादक श्यामलाल सूर्यवंशी


Post a Comment (0)
Previous Post Next Post