रामलाल की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर रेलवे स्टेशन में बढ़ाई गई चौकसी दलबल के साथ निकले जीआरपी एवं आरपीएफ थाना प्रभारी डाग स्क्वाडके जरिए की गई जांच यात्रियों से पूछताछ
कटनी। कल 22 जनवरी को अयोध्या में भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा की जानी है। इसके साथ ही 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस का भव्य समारोह देशभर में आयोजित होगा। दोनों ही आयोजनों के मद्दे नजर आज जीआरपी एवं आरपीएफ थाना प्रभारी डॉग एस्कॉर्ट एवं अपने स्टाफ के साथ कटनी रेलवे स्टेशन का सघन निरीक्षण करने निकले। इस दौरान जीआरपी एवं आरपीएफ के द्वारा स्टेशन परिसर के अंदर यात्री प्रतीक्षालय, सर्कुलेटिंग एरिया व प्लेटफार्म में मौजूद यात्रियों से पूछताछ करते हुए उनके सामानों की तलाशी ली गई।
जांच कार्यवाही के संबंध में जानकारी देते हुए जीआरपी थाना प्रभारी अरुणा वाहने ने बताया कि रेल पुलिस अधीक्षक सुश्री सिमाला प्रसाद द्वारा प्राप्त निर्देशों के आधार पर आज जीआरपी एवं आरपीएफ के द्वारा डाग एस्कॉर्ट साथ में लेकर कटनी रेलवे स्टेशन की सघन जांच की गई। जांच के दौरान यात्रियों से पूछताछ करते हुए सामानों की तलाशी ली गई। जांच में किसी तरह की विसंगति नहीं पाई गई है। 22 जनवरी एवं 26 जनवरी के आयोजनों को लेकर विशेष सतर्कता बरती जा रही है किसी भी तरह की अनहोनी घटना को रोकने के लिए पूरा अमला तैयार बैठा है।
मध्य प्रदेश समाचार संपादक श्यामलाल सूर्यवंशी


