निरीक्षण के दौरान मुक्तिधाम बाउंड्री वॉल की गुणवत्ता में देखी कमी

 जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती गीता बाई ग्राम पंचायत जरवाही में औचक निरीक्षण के दौरान मुक्तिधाम बाउंड्री वॉल की गुणवत्ता में देखी कमी

निरीक्षण के दौरान मुक्तिधाम बाउंड्री वॉल की गुणवत्ता में देखी कमी

कटनी।  मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत कोलिखा पत्र

 ग्राम पंचायत जरवाही में औचक निरीक्षण के दौरान मुक्तिधाम बाउंड्रीवाल की गुणवत्ता में कमी एवं अनियमिता के संबंध में।

 दिनांक 16/01/2024 को दोपहर तीन बजे ग्राम पंचायत जरवाही में

निरीक्षण के दौरान निर्माण कार्यों में निम्न कमिया पाई गई। 1. मुक्तिधाम की बाउंड्रीवाल में लोकल सीमेंट, मिटटी व सरिया का उपयोग किया गया एवं कालम कम संख्या में गुणवत्ताहीन

पाये गये जिससे बाउंड्रीवाल में सैकड़ों जगह कालम में दरार देखने को मिली। जाना आवश्यक है दरार होने के कारण संशय बना हुआ है कि 2.

उक्त कार्य का भुगतान मनरेगा द्वारा किया जा चुका है। कालम को खरोच कर जांच किया

कालम के निशान बनाये गये है लेकिन मूल्यांकन के अनुसार कालम कम संख्या में है एवं मूल्यांकन अनुसार नाप कम पाई गई।

इस प्रकार से शासन के पैसे का दुरुपयोग किया जा रहा है एवं गुणवत्तायुक्त कार्य नहीं कराया जा रहा है पुनः मुक्तिधाम में निर्माणाधीन बाउंड्रीवाल की गुणवत्ता की जांच समिति बनाकर किया जाये एवं पुर्नभूल्यांकन कर 15 दिवस के अंदर की गई कार्यवाही से अवगत कराई जाने की की मांग।

निरीक्षण के दौरान मुक्तिधाम बाउंड्री वॉल की गुणवत्ता में देखी कमी

         मध्य प्रदेश समाचार संपादक श्यामलाल सूर्यवंशी

1 Comments

Post a Comment
Previous Post Next Post