भारत तिब्बत सहयोग मंच भीसहभागिता करेगा सनातन गौरवश्री राम जन्मभूमि मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के अवसर पर घंटाघर में आयोजित
कटनी।श्री राम नाम यज्ञ में आप सभी राम सेवक,राम भक्त भी सोल्लास बंधु - बांधवों, इष्ट - मित्रों सहित आहुति देकर जीवन के विशिष्ट क्षणों के सहभागी बनें।दिनांक 22 जनवरी सोमवार का दिन सभी सनातन धर्मियों को गौरव दिवस के रुप में स्मृति में रहेगा।अखिल कोटि ब्रहमांड के नायक सनातन धर्म में आस्था रखने वाले श्रद्धालुओं के आराध्य, मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम के जन्म स्थल, जन्म भूमि पर निर्मित होने वाले मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा,दीर्घकालीन बलिदानी संघर्ष के पश्चात हम अपनी स्वयं की आंखों से देख सुन रहे हैं।यह हमारा गौरव है कि उस मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के साक्षी हम लोग हैं,पूरा देश, पूरा समाज,पूरी सृष्टि हर्षित है।चहुंओर उत्सव का माहौल है,अनेकानेक कार्यक्रम किए जाने का प्रचार-प्रसार हो रहा हैं।राष्ट्र गौरव के भव्य,दिव्य क्षणों से भारत तिब्बत सहयोग मंच भी विरक्त कैसे रह सकता है।मंच के मार्गदर्शक,राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ प्रचारक माननीय डॉ इंद्रेश कुमार जी,मंच के राष्ट्रीय महामंत्री माननीय पंकज जी ने पूरे देश की इकाइयों से आव्हान किया है कि भारत तिब्बत सहयोग मंच के कार्यकर्ता पूरी क्षमता, पूरे जोश,पूरे उल्लास के साथ प्रमूदित मन से महोत्सव को आयोजित कर इस महान कार्य में अपनी सहभागिता दें।इसी के दृष्टिगत भारत तिब्बत सहयोग मंच जिला कटनी के द्वारा कटनी शहर के घंटाघर में श्री राम नाम यज्ञ का समारोह रखा गया है जिसमें
आप स्वयं भी आए और आपके इष्ट मित्र जो भी इस परम पुनीत पावन कार्य में सहभागिता करना चाहते हैं उन्हें भी अपने साथ अवश्य लाएं। सभी निवेदक भक्त,रामदयाल गुप्ता,जिला अध्यक्ष ,नरेंद्र सिंहरा,मदयाल गुप्ता , युवा विभाग श्रीमती तृप्ति ताम्रकार, जिला अध्यक्ष, महिला विभाग, दयाशंकर कनकने, महाकौशल प्रांत मंत्री, गिरिराज किशोर पोद्दार पूर्व विधायक, मध्य प्रदेश।

