59 हजार से अधिक की अवैध मदिरा जप्तआबकारी विभाग अवैध मदिरा के संग्रहण, परिवहन विक्रय निर्माण रोकथाम पर कार्यवाही कार्यवाही के दौरान विभाग ने किया शक्ति प्रदर्शन

 59 हजार से अधिक की अवैध मदिरा जप्तआबकारी विभाग अवैध मदिरा के संग्रहण, परिवहन विक्रय निर्माण रोकथाम पर कार्यवाही कार्यवाही के दौरान विभाग ने किया शक्ति प्रदर्शन

59 हजार से अधिक की अवैध मदिरा जप्तआबकारी विभाग अवैध मदिरा के संग्रहण, परिवहन विक्रय निर्माण रोकथाम पर कार्यवाही कार्यवाही के दौरान विभाग ने किया शक्ति प्रदर्शन


कटनी । कलेक्टर श्री अवि प्रसाद के निर्देश पर जिले में अवैध मदिरा के संग्रहण परिवहन विक्रय निर्माण रोकथाम हेतु आबकारी विभाग द्वारा विशेष अभियान के तहत दबिश दी जाकर प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की जा रही है।जिला आबकारी अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया की विगत दिवस आबकारी वृत्त बहोरीबन्द के गांव करहैया, कैमोरीहार एवं घुघराहार सहित मदिरा का अवैध रुप से निर्माण संग्रहण एवं विक्रय कर रहे लोगों के यहां दबिश दी जाकर 560 किलोग्राम महुआ लाहन एवं 15 लीटर अवैध हाथ भट्टी मदिरा जप्त की गई। जप्त किये गये लहान एवं मदिरा की अनुमानित राशि लगभग 58 हजार 250 रूपये है। कार्यवाही के दौरान 06 न्यायालयीन प्रकरण मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम के पंजीबद्ध किये गये तथा मौके पर महुआ लाहन का सैंपल लिया जाकर नष्ट किया गया।

59 हजार से अधिक की अवैध मदिरा जप्तआबकारी विभाग अवैध मदिरा के संग्रहण, परिवहन विक्रय निर्माण रोकथाम पर कार्यवाही कार्यवाही के दौरान विभाग ने किया शक्ति प्रदर्शन

एक अन्य प्रकरण में आबकारी वृत कटनी क्रमांक 2 के अंतर्गत संचालित अपना ढाबा, बाबा ढाबा, मंटू ढाबा, जायसवाल ढाबा, शिवम ढाबा, एवम गुप्ता होटल में मदिरा का अवैध रुप से विक्रय कर रहे लोगों के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया जा रहा है जिसमें आबकारी की ए एवम बी टीम द्वारा की गई कार्यवाही में कुल जप्ती 200 उस मेकडोवाल, 2 बॉटल किंगफिशर बीयर एवं 8 पाव देसी प्लेन मदिरा के कुल 03 न्यायालयीन प्रकरण मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 के तहत पंजीबद्ध किये गये। जप्त किये गये देसी एवम विदेशी मदिरा की अनुमानित राशि लगभग 11 सौ रूपये है।

59 हजार से अधिक की अवैध मदिरा जप्तआबकारी विभाग अवैध मदिरा के संग्रहण, परिवहन विक्रय निर्माण रोकथाम पर कार्यवाही कार्यवाही के दौरान विभाग ने किया शक्ति प्रदर्शन

उपरोक्त कार्यवाही के दौरान आबकारी उपनिरीक्षक केशव प्रसाद उईके आबकारी आरक्षक राजेश गौटिया सहित परमानंद कोरचे, श्रीमती ममता अहिरवार आबकारी उपनिरीक्षक महेन्द्र कुमार शुक्ला, अभिषेक सिंह बघेल, एस डी सिंह ,के के पटेल, मोना दुबे आबकारी आरक्षक राम सिंह और सी पी त्रिपाठी सम्मिलित रहे। जिले में इस प्रकार की कार्यवाही लगातार जारी रहेगी।

59 हजार से अधिक की अवैध मदिरा जप्तआबकारी विभाग अवैध मदिरा के संग्रहण, परिवहन विक्रय निर्माण रोकथाम पर कार्यवाही कार्यवाही के दौरान विभाग ने किया शक्ति प्रदर्शन

      मध्य प्रदेश समाचार संपादक श्यामलाल सूर्यवंशी

Post a Comment (0)
Previous Post Next Post