युवाओं-छात्रों को भाजयुमो ने डाऊनलोड कराया नमो एप

 युवाओं-छात्रों को भाजयुमो ने डाऊनलोड कराया नमो एप

युवाओं-छात्रों को भाजयुमो ने डाऊनलोड कराया नमो एप

कटनी। भारतीय जनता युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं ने युवाओं और छात्रों के बीच पहुंचकर उन्हे नमो एप के माध्यम से विकसित भारत एंबेसडर बनवाया। भाजयुमो जिलाध्यक्ष मृदुल मिश्रा ने बताया कि केंद्र एवं राज्य सरकार की योजनाओं से सीधा जुड़ने एवं अपने विचार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तक पहुंचाने के लिए युवाओं को नमो एप डाउनलोड करना चाहिए ।

 भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष अजय वीरभद्र माली ने बताया कि युवा मोर्चा द्वारा पूरे प्रदेश में नमो एप के माध्यम से विकसित भारत ब्रांड एम्बेसडर बनाए जा रहे है। इसी क्रम में कटनी में भी नगर के विभिन्न स्थानों युवाओं के बीच पहुंचकर उनके मोबाइल में नमो एप डाउनलोड कराकर विकसित ब्रांड एम्बेसडर बना रहा है। सोमवार को भाजयुमो कार्यकर्ताओ ने रॉयल फिटनेस जिम, नोबल कोचिंग, केटीएम स्किल कंप्यूटर सेंटर, एम थ्री एकेडमी कोचिंग सेंटर में युवाओं को अभियान से जोड़ा गया।

इस अवसर पर भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष अजय वीरभद्र माली, सुमित जायसवाल, पंकज कर्ण, राघवेंद्र खरे, अंकित कर्ण आदि मौजूद रहे।

युवाओं-छात्रों को भाजयुमो ने डाऊनलोड कराया नमो एप

      मध्य प्रदेश समाचार संपादक श्यामलाल सूर्यवंशी

Post a Comment (0)
Previous Post Next Post