निर्माणाधीन फ्लाईओवर के रोटरी का स्ट्रेक्चर गिरा, मौके पर मची अफरा तफरी शहर में बन रहे मध्य प्रदेश के सबसे बड़े फ्लाईओवर के लिए बनाए जा रहे रोटरी के लिए बांधा गया लोहे का जाल अचानक नीचे गिर गया है।
जबलपुर। जानकारी के मुताबिक आज 21जनवरी रविवार को कुछ देर पहले दमोह नाका क्षेत्र में बन रहे फ्लाईओवर के बनाए जा रहे रोटरी का लोहे के जाल का स्ट्रेक्चर अचानक नीचे गिर गया। बताया जा रहा है कि लोहे का स्ट्रेक्चर के नीचे गिरते ही मौके पर अफरा तफरी मच गई।
इस हादसे में एक मजदूर घायल हो गया है जिसे मेट्रो हास्पिटल में भेजा गया था, चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद श्रमिक को डिस्चार्ज कर दिया गया। घायल श्रमिक सुरेश कुमार प्रजापति ने बताया कि लोहा बांधने के दौरान, सरिया खिंचते समय पूरा स्ट्रेक्चर मुड़ गया।जिससे वह अनवेलेंस होकर जमीन पर जा गिरा। उल्लेखनीय है कि दमोह नाका क्षेत्र में दिनभर भारी वाहनों का जमावड़ा रहता है। ऐसे में फ्लाईओवर रोटरी का लोहे का स्ट्रेक्चर गिरना एक बहुत बड़ी लापरवाही बताई जा रही है।
मध्य प्रदेश समाचार संपादक श्यामलाल सूर्यवंशी

