शीघ्र हो समस्याओं का समाधान,अन्यथा होगा आंदोलन का ऐलान
मध्य प्रदेश समाचार न्यूज़ कटनी।राज्य शिक्षक संयुक्त मोर्चा के पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत क्रमोन्नति, क्रमोन्नति एरियर्स,अतिथि शिक्षकों का वेतन व अवकाश सहित वर्षों से लंबित पड़ी समस्याओं के समाधान की मांग को लेकर जिले के सैकड़ों शिक्षकों ने कलेक्टर महोदय को ज्ञापन सौंपा।मुख्य बात यह है कि शासन के आदेशों के बाद भी क्रमोंन्ति एवं एरियर्स का भुगतान नहीं हो पा रहा जबकि शासन द्वारा महीनों पहले आदेश किये जा चुके है,यह शासन की नाफरमानी है l
शिक्षकों ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि
अब आश्वासन नहीं, समाधान चाहिए।
यदि शीघ्र निर्णय लेकर समस्याओं का निराकरण नहीं किया गया तो राज्य शिक्षक संयुक्त मोर्चा चरणबद्ध आंदोलन के लिए बाध्य होगा जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी शासन–प्रशासन की होगी।
शिक्षकों ने कहा कि
जो व्यवस्था शिक्षकों को अधिकार मांगने पर मजबूर करे,वह व्यवस्था नहीं अन्याय है। इस कार्यक्रम में संजय अग्रवाल, नवनीत चतुर्वेदी,जे.पी. हल्दकार, रमाशंकर तिवारी,आशीष उरमलिया, संजय मिश्रा,अखिलेश पांडेय, सुशील तिवारी,इलयास खान,रामाधार सोनू सरावगी,कंचन पांडेय,किशन लाल भुमियाँ,राम बाई कोल,रश्मि खरे,विमलेश तिवारी, रेखा पटेल,रामबाई कोल,रमा यादव, मनीष दीक्षित,उमेश गर्ग, दिनेश पाली,रोहित तिवारी,ब्रजेश मिश्रा,सुखदेव चौरसिया, फूल सिंह धुर्वे, सावित्री वर्मा,श्रवण पाठक,बसंत पांडेय,अभिनय मिश्रा,राममित्र हल्दकार,साबिर खान,उपेंद्र शर्मा, देवी सिंह,फहीम खान,पीयूष त्रिपाठी,नेहा ठाकुर,रश्मि तिवारी, दमयंती डेहरिया,अलका दहायत सहित बड़ी संख्या में शिक्षक साथी उपस्थित रहे।आज के आंदोलन में राज्य कर्मचारी संघ, राज्य अध्यापक संघ, शिक्षक संघ, शिक्षक कांग्रेस, आज़ाद अध्यापक संघ,आज़ाद शिक्षा परिषद,PMUMS कर्मचारी कल्याण कोष संघ, NMOPS पुरानी पेंशन बहाली संघ, समग्र शिक्षक संघ, अतिथि शिक्षक संघ के नेतृत्वकर्ताओ, पदाधिकारियों की गर्वित उपस्थिति रही l
राज्य शिक्षक संयुक्त मोर्चा, कटनी

