ऑपरेशन शिकंजा के तहत आधा दर्जन आरोपियों पर निवार पुलिस के द्वारा आबकारी एक्ट के तहत की कार्यवाही
मध्य प्रदेश समाचार न्यूज़ कटनी। पुलिस चौकी निवार के अंतर्गत आने वाले ग्रामों में पुलिस की ताबड़तोड़ कार्यवाहीग्राम जरवाही,धपई देवरीसानी, में लगातार अवैध शराब बिक्री करने वाले आरोपी के विरुद्ध आबकारी एक्ट के तहत 13500रूपये की शराब जप्त कर ठोस कार्यवाही की गईपुलिस अधीक्षक,अभिनय, विश्वकर्मा द्वारा अवैध शराब विक्रय करने वाले आरोपियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है। जिसके पालन में पुलिस अधीक्षक,अभिनय विश्वकर्मा के नेतृत्व में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक,संतोष डेहरिया एवं नगर पुलिस अधीक्षक, नेहा पच्चीसिया के मार्गदर्शन में एवं थाना प्रभारी माधवनगर संजय दुबे के नेतृत्व चौकी निवार प्रभारी अंजनी मिश्रा द्वारा ऑपरेशन शिकंजा के तहत संयुक्त रूप से टीम बनाकर दविश देकर आरोपी विक्की सिंह पिता नागेंद्र उर्फ गुड्डू सिंह उम्र 21 साल धपई के कब्जे से 53 पाव सत्येंद्र बर्मन पिता पवन बर्मन निवासी धपई के कब्जे से 54 पाव कल 107 पाव अवैध शराब कीमती 10500 रुपये जप्त कर एवं सोनू चौधरी पिता स्वर्गीय वीरू चौधरी सुकून शर्मा पति स्वर्गीय सुरेंद्र शर्मा निवासी जरवाही एवं रामू बर्मन पिता सुंदरलाल बर्मन निवासी देवरी सानी से कुल 15 लीटर देशी हाथ भट्टी की महुआ शराब कीमती ₹3000रूपये का जप्त कर आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई ।
पुलिस की,सम्पूर्ण कार्यवाही में चौकी प्रभारी निवार
अंजनी मिश्रा सहायक उप निरीक्षक कमलेश्वर शुक्ला ,रमाकांत दुबे ,प्र.आर. मनीष असैया ,गौरव सेन देवेश आरक्षक अरविंद, वकील यादव की मुख्य भूमिका रही
पुलिस चौकी निवार प्रभारी अंजनी मिश्रा द्वारा ग्राम पंचायत पहाड़ी निववारमे,चौपाल लगाकर चलाया जागरूकता अभियान आयोजन किया गया जिसमें वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा निर्देश किए गए इन बिंदुओं पर की चर्चाएं।
1, ग्राम पंचायत में सीसीटीवी कवरेज को बढ़ाना
2, महिला व बालिका सुरक्षा
3, यातायात संबंधी नियमों का पालन
4, सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान
5, साइबर फ्रॉड के बारे में दी गई जानकारी,
पुलिस की इस पहल को क्षेत्र वासियों ने सराहा,

