कटनी,सतगुरु पर्व में उमड, रही आस्था देश के कोने-कोने से पहुंचे सतगुरु हरे माधव दरबार प्रेमी भक्ति भजनों पर जमकर थिरके श्रद्धालु

कटनी,सतगुरु पर्व में उमड, रही आस्था देश के कोने-कोने से पहुंचे सतगुरु हरे माधव दरबार प्रेमी भक्ति भजनों पर जमकर थिरके श्रद्धालु

कटनी,सतगुरु पर्व में उमड, रही आस्था देश के कोने-कोने से पहुंचे सतगुरु हरे माधव दरबार प्रेमी भक्ति भजनों पर जमकर थिरके श्रद्धालु

मध्य प्रदेश समाचार न्यूज़कटनी।हाजिरां हुजूर सतगुरु सांई ईश्वरशाह साहिब जी द्वारा 12 जनवरी को सायं बाबा माधवशाह चिकित्सालय प्रांगण में हरेमाधव सतगुरु पर्व पर हरेमाधव यूथटीम द्वारा आयोजित हरेमाधव स्नेह भोजनम् ( फुड कैंटीन) का शुभारंभ किया हरे माधव स्नेह भोजनम् में सात्विक पोष्टिक स्वादिष्ट आहार के स्टालों पर युवाओं को अच्छा आहार परोसा जा रहा है उन्हें जैसा खाओं अन्न वैसा बने मन की क्षिक्षा दी जा रही है। इसके पश्चात

 सतगुरु जी के पावन कर-कमलों से हरेमाधव क्रीड़ाः शक्ति

 (गेम जोन) का शुभारंभ किया गया, जिसका प्रत्येक खेल गेम अध्यात्मिक उपदेश से पूर्ण हैं, इसका उद्देश्य खेल-खेल में बच्चों, बड़ों सभी को आत्मिक ज्ञान से भरना है। शुभारंभ करते हुए सतगुरु जी बच्चों के खेलों पर दृष्टि डालते हुए उन्होंने बच्चों को खेल खेल में सरल आध्यात्मिक ज्ञान से पोषित किया कर्मों की दीवार, सन्तुलन सहारा का महत्व समझाया कि सफलता के लिए लक्ष्य पर एकाग्र ध्यान केंद्रित करना है । कठिन परिश्रम और पुरुषार्थ का विकल्प नहीं है इसलिए सदैव जागरूक हो तत्परता से साटिक ध्यान केन्द्रित रहे भाणें में रहते हुए पुरुषार्थ परिश्रम करना चाहिए और बच्चों का उत्साह वर्धन किया, जीवन मुक्त सतगुरु साहिबानों की विराट उपकारी लीलाओं के भेदों को प्रकट किया।

13 जनवरी दोपहर को हरेमाधव ब्रम्हभोज (आम भंडारा प्रसाद ) की लंगर ज्योत को प्रज्वलित कर आहार निर्माण कार्य शुरूआत हुई प्रथम आहार का निर्माण आपजी के श्री हस्त से हुआ सतना से हिन्दू पर्व समन्वय समिति के श्री उत्तम बेनर्जी, श्री रमेशचंद्र जेन श्री धनश्याम पंजवानी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे तत्पश्चात बाबा माधवशाह चिकित्सालय प्रांगण में ही आयोजित हरेमाधव सोझी मेला (हरे माधव यथार्थ गुरुमत पथ) का शुभारंभ 13 जनवरी को दोपहर हरिराया सतगुरु बाबा ईश्वरशाह साहिब जी द्वारा किया गया।

सोझी मेला में समझाया गया कि हमारा मन, जीवनमुक्त

 सतगुरु के उपदेशों, अध्यात्म व आतम उद्धार के मार्गों से दूर करने के लिए उनमें अरूचि, आलस्य का भाव पैदा कर देता हैं मन का कार्य ही भटकाव का है, जीवनमुक्त सतगुरु साहिबान जी मन के इन चालों एवं बहानों को देखते हुए, हरेमाधव सोझी मेला में प्रदर्शनी व झॉकियों उपकारी लीलाओं के माध्यम से रोचक तरीके से मानव जन्म के वास्तविक उद्देश्य, लक्ष्य, आध्यात्मिक विकास, आतम उद्धार के मारग, शाश्वत शान्ति, असल सुख प्राप्ति का भेद हरेमाधव गुरमत के यथार्थ मारग सोझी मेला में विभिन्न माध्यमों से मिल रहे हैं। आपजी ने समझाया कि सतगुरु पर्व वह पावन वेला है , जहाँ आत्मा, जीवनमुक्त सतगुरु की महान कदावर सत्ता में सतत् प्रवेश करती है। सतगुरु की शरण में ही आत्मा अपने परम आनन्द को प्राप्त करती है।

जब तक जीवात्मा अपना समूचा कोरा ज्ञान और अहं जीवनमुक्त सतगुरु के श्री चरणों में समर्पित नहीं करती, तब तक न दिव्य ज्ञान प्रकट होता है, न दिव्य बोध और न ही दिव्य प्रेम।

 जीवनमुक्त सतगुरु शरण में सतगुरु पर्व का परम तत्त्व और महात्म्य है।

हरे माधव सतगुरु पर्व 2026 के पावन अवसर पर, जीवनमुक्त सतगुरु बाबा ईश्वर शाह साहिब जी के पावन कर-कमलों द्वारा सोझी मेला‘हरे माधव यथार्थ गुरुमत पथ’का दिव्य शुभारंभ हुआ। जिसमें जन मानस के मन अंतर चल रहे अनेक प्रश्नों के उत्तर, सतगुरु लीलाओं का श्रवण दर्शन कर दिव्य भक्तिमय अनुभूति प्राप्त हो रही है।

पावन शुभारंभ की मंगल बेला

पर पूज्य गुरु पिता उत्तम बनर्जी (राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रान्त कार्यवाह महाकौशल), दीपक टंडन जी भाजपा ज़िलाअध्यक रमेश जैन एवं नगर के अनेक गणमान्यजनों ने सतगुरु कृपा आशीष प्राप्त की।

हरे माधव यथार्थ गुरुमत पथ (सोझी मेला) का हजारों संगतें लाभ प्राप्त कर चुकी हैं, 16 जनवरी 2026 तक आप सभी के लिए खुला है, अवश्य पधारकर आतम पुण्य कमाएं जी।

कटनी,सतगुरु पर्व में उमड, रही आस्था देश के कोने-कोने से पहुंचे सतगुरु हरे माधव दरबार प्रेमी भक्ति भजनों पर जमकर थिरके श्रद्धालु


Post a Comment (0)
Previous Post Next Post