महापौर ने किया अमीरगंज कांजीहाउस का औचक निरीक्षण, सुरक्षा, सुविधा और व्यवस्था सुधार के सख्त निर्देश गौ सेवा में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं — महापौर
मध्य प्रदेश समाचार न्यूज़कटनी। नगर निगम द्वारा संचालित अमीरगंज स्थित कांजीहाउस में गौ माता एवं नंदियों की देखरेख को लेकर महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी ने सोमवार को गौ सेवकों की उपस्थिति में औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान महापौर ने कांजीहाउस की समस्त व्यवस्थाओं का गहन अवलोकन करते हुए स्पष्ट शब्दों में कहा कि गौ सेवा से जुड़ा यह कार्य अत्यंत संवेदनशील है और इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।महापौर ने निरीक्षण के दौरान गौ माता एवं नंदियों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता बताते हुए कांजीहाउस परिसर में अतिरिक्त शेड लगाए जाने के निर्देश दिए, ताकि मौसम की मार से पशुओं को सुरक्षित रखा जा सके। इसके साथ ही परिसर में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने एवं रात्रिकालीन सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने हेतु हाई मास्ट लाइट लगाने के लिए नियमानुसार त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश भी संबंधित अधिकारियों को दिए।महापौर ने पशुओं के लिए उपलब्ध कराए जा रहे भोजन की गुणवत्ता, पेयजल की शुद्धता एवं परिसर की साफ़-सफ़ाई की व्यवस्था की भी बारीकी से समीक्षा की। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि गौ माता एवं नंदियों को समय पर पर्याप्त चारा, स्वच्छ पेयजल एवं स्वच्छ वातावरण उपलब्ध कराया जाए। उन्होंने कहा कि यह केवल एक प्रशासनिक दायित्व नहीं बल्कि सामाजिक और नैतिक जिम्मेदारी भी है।निरीक्षण के दौरान तैनात कर्मी का कार्य संतोषजनक नहीं पाए जाने पर महापौर ने तत्काल उसे अन्यत्र स्थानांतरित करने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने जिम्मेदारी और संवेदनशीलता के साथ कार्य करने वाले कर्मी को उक्त दायित्व सौंपने के निर्देश दिए।निरीक्षण के दौरान उपस्थित गौ सेवकों ने भी गौ माता एवं नंदियों को दी जा रही वर्तमान सुविधाओं में विस्तार की मांग रखते हुए अन्य समस्याओं से महापौर को अवगत कराया। उन्होंने पशुओं की संख्या के अनुरूप संसाधनों में वृद्धि, चिकित्सा सुविधा एवं सुरक्षा को लेकर अपनी बात रखी। महापौर ने सभी मांगों और समस्याओं को गंभीरता से सुनते हुए संबंधित अधिकारियों को समयबद्ध निराकरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए तथा गौ सेवकों को हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया।निरीक्षण के दौरान मेयर इन काउंसिल सदस्य सार्व श्री सुभाष साहू, डॉ. रमेश सोनी, श्री जयनारायण निषाद, श्री सुरेंद्र गुप्ता, श्री गोविंद चावला, श्री उमेंद्र अहिरवार सहित अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। इसके साथ ही पार्षद श्रीमती सीमा श्रीवास्तव, श्रीमती वंदना राजकिशोर यादव, श्रीमती शकुंतला सोनी, श्रीमती रेखा संजय तिवारी, प्रभारी सहायक यंत्री श्री आदेश जैन, प्रभारी स्वास्थ्य अधिकारी श्री संजय सोनी सहित नगर निगम के अन्य अधिकारी-कर्मचारी एसहित गौ सेवक भी मौजूद रहे।

