एडवोकेट अंजुला सरावगी बजाज बनी राष्ट्रीय श्रमजीवी लीगल परिषद कटनी की जिला प्रभारी

 एडवोकेट अंजुला सरावगी बजाज बनी राष्ट्रीय श्रमजीवी लीगल परिषद कटनी की जिला प्रभारी

एडवोकेट अंजुला सरावगी बजाज बनी राष्ट्रीय श्रमजीवी लीगल परिषद कटनी की जिला प्रभारी

मध्य प्रदेश समाचार न्यूज़ कटनी,जबलपुर। मध्य प्रदेश राज्य अधिवक्ता परिषद के प्रदेश उपाध्यक्ष व कटनी मंडला जिला प्रभारी वरिष्ठ अधिवक्ता आरके सिंह सैनी,ने जारी विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि वकीलों, पत्रकारों, एवं गरीबो के उत्थान की सामाजिक लड़ाई लड़ने वाली कटनी जिला शिकायत निवारण समिति की सदस्य एडवोकेट अंजुला सरावगी बजाज को राष्ट्रीय श्रमजीवी पत्रकार परिषद के मध्य प्रदेश के लीगल सेल के प्रदेश प्रभारी विवेक तिवारी ने एडवोकेट विवेक तिवारी ने अपने अधिकारों का प्रयोग करते हुए परिषद के प्रदेश अध्यक्ष राजेश दुबे की सहमति एवं कटनी जिला अध्यक्ष गोपाल सिंघानिया की अनुशंसा पर एडवोकेट चंद्रशेखर शर्मा प्रदेश प्रवक्ता के द्वारा कटनी जिले की अधिवक्ता एडवोकेट अंजुला सरावगी बजाज को श्रमजीवी पत्रकार परिषद मध्य प्रदेश के लीगल प्रकोष्ठ का जिला अध्यक्ष नियुक्त किया है यह नियुक्ति राष्ट्रीय श्रमजीवी पत्रकार परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष  परमानंद तिवारी, एवं राष्ट्रीय संयोजक एडवोकेट नलिनकांत बाजपेई जी के मार्गदर्शन में की गई। श्री आरके सिंह सैनी ने बताया कि मध्य प्रदेश राज्य अधिवक्ता परिषद एडवोकेट अंजुला सरावगी बजाज लीगल प्रकोष्ठ प्रभारी को उनके द्वारा अधिवक्ताओं, पत्रकारों एवं असहाय वर्ग के जनों की लड़ाई में एवं रचनात्मक कार्यों में अपना पूर्ण सहयोग प्रदान करेंगे। इनकी नियुक्ति पर मध्य प्रदेश राज्य अधिवक्ता परिषद के प्रदेश उपाध्यक्ष श्री आर के सैनी   प्रमोद खम्मपरिया अरविन्द अग्रहरि  संतोष गुप्ता दीपक रजक हसन रशीद अंतु गुप्ता वैध सुरेंन्द्र विश्वकर्मा पुष्पयंन्द्र मोदी  हीरा लाल जायसबाल एड डी पी परोहा एड संतु परोहा एड राजेश सिंह व उनके साहियोगियों ने हर्ष व्यक्त किया।

एडवोकेट अंजुला सरावगी बजाज बनी राष्ट्रीय श्रमजीवी लीगल परिषद कटनी की जिला प्रभारी


Post a Comment (0)
Previous Post Next Post