कटनी- शराब पीकर वाहन चलाने की कार्यवाही को लेकर बहोरीबंद पुलिस की छवि धूमल करने का प्रयास

 कटनी- शराब पीकर वाहन चलाने की कार्यवाही को लेकर बहोरीबंद पुलिस की छवि धूमल करने का प्रयास

कटनी- शराब पीकर वाहन चलाने की कार्यवाही को लेकर बहोरीबंद पुलिस की छवि धूमल करने का प्रयास

मध्य प्रदेश समाचार न्यूज़कटनी।भोपाल पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार व कटनी पुलिस अधीक्षक अभिनव विश्वकर्मा के निर्देशन पर जिले के सभी थाना एवं चौकी प्रभारी द्वारा सड़क दुर्घटना को मध्य नजर रखते हुए सघंन वाहन चेकिंग की जा रही है जिसमें शराब पीकर वाहन चलाने वाले चालकों पर लगातार व्हीकल एक्ट पर 185 की कार्यवाही पुलिस द्वारा की जा रहीं है, इसी कड़ी में बहोरीबंद थाना प्रभारी अखिलेश दहिया एवं पुलिस टीम बहोरीबंद द्वारा दिनांक 06 /12 /2025 को चेकिंग के दौरान स्विफ्ट डिजायर कार  जिसमें विनय पटेल, छोटू गड़ारी और संदीप लोधी नशे की हालत में थे स्विफ्ट डिजायर कार चालक संदीप लोधी चला रहा था। जिससे चालक के विरुद्ध 185 मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए स्विफ्ट डिजायर कार को बहोरीबंद पुलिस ने जब्त करते हुए कार्यवाही की एवं इशतगाशा कटनी न्यायालय के समक्ष पेश किया,  जिसमें कटनी न्यायालय द्वारा दिनांक 7/1 /26 को 11500 रू जुर्माना किया था साथ ही ,इसी प्रकार दिनांक 05.01.2026 को वाहन चेकिंग के दौरान विनय कुमार पटेल शराब पीकर मोटरसाइकिल चलते पाए गए तो पुलिस ने 185 एमबी एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए मोटरसाइकिल को जप्त किया गया और  कार्यवाही कर इसतगाश कटनी न्यायालय के समक्ष पेश किया था जिसमें कटनी न्यायालय द्वारा दिनांक 07/01/26 को 10000 रू का जुर्माना किया गया,

अब अपनी आदतों पर सुधार की जगह 

बहोरीबंद पुलिस एवं थाना प्रभारी पर बेवजह मिथ्या आरोप लगाने का प्रयास कर रहे हैं जबकि की थाना प्रभारी द्वारा पूर्णता कार्यवाही कर न्यायालय समक्ष पेश किया गया, यह मिथ्या आरोप लगाने की जगह अपनी बुरी आदतों का सुधार करना चाहिए ताकि दुर्घटना जैसे अनहोनी से खुद भी बचें और लोगों को भी बचाएं।

कटनी- शराब पीकर वाहन चलाने की कार्यवाही को लेकर बहोरीबंद पुलिस की छवि धूमल करने का प्रयास


Post a Comment (0)
Previous Post Next Post